---विज्ञापन---

बिहार

पूर्व सांसद पप्पू यादव का विवादास्पद बयान, कहा- दुष्कर्म की घटनाओं के लिए परिवार के लोग दोषी

पटना: जनअधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आज दुष्कर्म की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं वह उन घटनाओं के लिए परिवार के लोग ही दोषी हैं। परिवार के लोगों को अपने बच्चे का ख्याल रखनी चाहिए। "अपनी बच्ची पर निगरानी रखे, ये […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 26, 2022 19:17
पप्पू यादव

पटना: जनअधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आज दुष्कर्म की जितनी भी घटनाएं हो रही हैं वह उन घटनाओं के लिए परिवार के लोग ही दोषी हैं। परिवार के लोगों को अपने बच्चे का ख्याल रखनी चाहिए।

पूर्व सांसद ने कहा कि आज जितनी भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं वह कहीं ना कहीं दलित एवं गरीब तबके के लोगों के साथ हो रही है और इन घटनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक केस में मिडिल क्लास से ऊपर के आरोपी होते हैं। इस वजह से पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाता है।

दरअसल, पप्पू यादव मंगलवार की रात एक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची और उसके परिवार से मिलने बेगुसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्हें बाहर मत जाने दीजिए। पप्पू यादव ने कहा कि घर में मां रहती हैं, भाभी रहती हैं, आप पहले से उस पर निगरानी रखिए। इसके साथ ही पप्पू यादव ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा सरकार पॉर्न स्मैक और कॉरेक्स पर पूर्णतया रोक नहीं लगा रही है।

 

First published on: Oct 26, 2022 07:17 PM

संबंधित खबरें