MP News: मानसून केवल पहाड़ी क्षेत्रों में आफत नहीं बन रहा है। अब मैदानी इलाकों में भी बारिश आफत मचा रही है। एमपी के शहडोल में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश अब जनजीवन के लिए मुसीबत बन गई है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं शहर के अंदरूनी इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। सबसे गंभीर हालात शहडोल संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के हैं, जहां वार्डों तक बारिश का पानी भर गया है। मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा।
VIDEO | Water gets inside a hospital after Shahdol, Madhya Pradesh, receives heavy rainfall.
---विज्ञापन---(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/w50sqGmORG
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2025
---विज्ञापन---
पूल बना ट्रैक
शहडोल रेलवे स्टेशन भी बारिश की चपेट में है। प्लेटफार्म के आसपास की रेल पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अभी तक कोई राहत कार्य नजर नहीं आया है।
इमरजेंसी सेवा भी रही बाधित
पानी भरने से कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में हालात इतने खराब हैं कि आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्ट्रेचर तक पानी में फंस गए हैं और स्टाफ भी असहाय नजर आ रहा है। जिला अस्पताल की यह तस्वीर व्यवस्था की पोल खोल रही है।
Shahdol, Madhya Pradesh: Heavy rains submerged the city, flooding homes and the district hospital pic.twitter.com/ZJv7hvlezK
— IANS (@ians_india) July 6, 2025
हर बार यही स्थिति, फिर भी कोई उपाय नहीं
शहडोल में जलभराव की स्थिति प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा कर रही है। सवाल उठता है कि हर साल बारिश में ऐसा ही हाल क्यों होता है। इससे निपटने के लिए पूर्व तैयारी क्यों नहीं की जाती? स्थिति गंभीर है और अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अगर प्रशासन त्वरित कार्रवाई नहीं करता है तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।
उफान पर आई खूंटा नदी
शहडोल के जैतपुर के खपर खूंटा नदी उफान पर है। इसका जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी ने पुल को 3 फीट नीचे छोड़ दिया है। इस सड़क पर लोगों का आवागमन बंद हो गया। लोगों की सुरक्षा के लिए रविवार सुबह पुलिस तैनाती की गई। यह पुल पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ को जोड़ता है।
डूबा जीआरपी थाना, जलमग्न हुए दस्तावेज और कंप्यूटर सिस्टम
शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। थाने के भीतर पानी इस कदर भर गया कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर, रिकॉर्ड फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह से पानी में डूब गए। थाने का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। रेलवे पुलिसकर्मी बाल्टी और मग्गे लेकर पानी निकालते नजर आ रहे हैं।