---विज्ञापन---

बिहार

‘सबसे ऊपर है लालू यादव और तेजस्वी का फैसला…’, तेज प्रताप के ऐलान पर क्या बोले महुआ विधायक

Mahua MLA Mukesh Roshan on Tej Pratap: बिहार में जब से तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से ही यही चर्चा हो रही है। चलिए जानते हैं कि तेज प्रताप की घोषणा पर मौजूदा विधायक मुकेश रोशन ने क्या कहा। पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 27, 2025 15:25
Mahua MLA Mukesh Roshan on Tej Pratap
तेज प्रताप के ऐलान पर क्या बोले महुआ विधायक (News24)

Mahua MLA Mukesh Roshan on Tej Pratap: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गलियारे में सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। राज्य में SIR के बाद अब महुआ विधानसभा सीट को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद से RJD के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस मामले पर महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन का बयान सामने आया है।

सबसे ऊपर होगा लालू यादव का फैसला

तेज प्रताप की घोषणा को लेकर राजद से महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कौन कहां से लड़ेगा यह हम नहीं बता सकते हैं…। हम तो सिर्फ राजद के एक सिपाही हैं। राजद के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा। अभी तो हम ही महुआ के विधायक हैं। हमको महुआ की जनता मालिकों का आशीर्वाद मिला है और विश्वास है कि आगे भी मिलेगा। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और पार्टी के कार्यकर्त्ता होने के नाते हमें पार्टी के सुप्रीमों पर पूरा भरोसा है। कौन क्या कह रहे हैं… नहीं कह रहे हैं… ये हम और आप तय नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मंगनी लाल बूढ़े हैं नहीं तो हम ठंडा देंगे…’, RJD प्रदेश अध्यक्ष पर क्यों गुस्सा हुए तेज प्रताप? देखें पूरा Interview

तेज प्रताप यादव का ऐलान

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बीती शाम का बड़ा ऐलान करते हुए महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई राजनीतिक मुहिम का भी ऐलान किया, जिसका नाम ‘टीम तेज प्रताप’ रखा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह अब RJD के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी जगह वह ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ये फैसला जनभावनाओं और युवा साथियों की मांग पर लिया है।

First published on: Jul 27, 2025 03:17 PM

संबंधित खबरें