Chirag Paswan Big Attack On Tejashwi Yadav: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि हमेशा स्वस्थ रहें, भगवान से हमारी यही कामना है। तेजस्वी यादव द्वारा यह ट्वीट किए जाने पर कि 15 साल पुरानी जब गाड़ी सड़क पर नहीं चल रही है, तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी, इस पर उन्होंने कहा कि अगर वह बोल रहे हैं, तो उनको अपने 15 साल के बारे में भी याद कर लेना चाहिए।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें और बिहार के समग्र विकास में अपना योगदान देते रहें।---विज्ञापन---— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) March 1, 2025
एनडीए एक बार फिर बनाएगी सरकार
चिराग पासवान ने कहा कि पहली बार मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस से आरजेडी के बीच बातचीत का अभाव दिख रहा है। कांग्रेस के न्यू इंचार्ज आए हैं, तो लगा यही रहा है कि कांग्रेस जिस तरह से पहले राष्ट्रीय जनता दल के सामने नतमस्तक रहती थी, इस बार भूमिका में न रहे, इसलिए तेजस्वी यादव परेशान हैं और विपक्ष परेशान है। उन्होंने कहा कि 225 सीट जीतकर एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सवाल उठा रहे हैं कि जो लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं, उनका बैकग्राउंड देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एक उंगली किसी दूसरे की तरफ डालेंगे, तो पांच उंगली अपनी तरफ जाएगी।
ऐसी बातें उन्हें शोभा नहीं देती- चिराग पासवान
तेजस्वी यादव द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि निशांत जो मुख्यमंत्री के बेटे हैं, उनके राजनीति में नहीं आने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जदयू के कुछ नेता मीटिंग कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है। अगर इतनी ही आपको जानकारी है, तो मुख्यमंत्री के साथ बैठ जाएं। चिराग ने कहा कि इस मामले में किसी को बात नहीं करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष के पास इतनी जानकारी है तो उन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर बताना चाहिए कि क्या चल रहा है और क्या नहीं। ऐसी बेबुनियाद बातें करने का कोई मतलब नहीं है। यह फैसला किसी व्यक्ति विशेष को लेना है,निशांत कुमार जी तय करना है कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं, अगर… pic.twitter.com/oj6PaVIprf
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 1, 2025
यह फैसला निशांत को लेना है, निशांत आएंगे या नहीं आएंगे। हम लोग उसका स्वागत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष हैं, उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हालांकि, चिराग पासवान ने बीजेपी के पोस्टर से नीतीश कुमार की तस्वीर न होने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।
तेजशवी के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी क्या बोले
तेजशवी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद का परिवार लगातार नीतीश कुमार को गाली देने का काम कर रहा है। अभी नीतीश कुमार और 15 साल काम करने की स्थिति में हैं।
ये भी पढ़ें- Video: बिहार में जीती NDA तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? राजीव रंजन से समझिए पूरा गणित










