---विज्ञापन---

बिहार

‘तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए…’, नीतीश पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी

बिहार में चुनावी साल के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी रस्साकशी जारी। एक तरफ जहां राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी तरफ अब इस राजनीतिक लड़ाई में उनकी बहन रोहिणी आचार्य की भी एंट्री हो गई है। आज रोहिणी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 25, 2025 17:30
Rohini Acharya attacks Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का समय बाकी है, लेकिन राज्य में सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू यादव की फैमिली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार ने मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर कटाक्ष किया, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया एक्स के जरिए नीतीश पर हमला किया। रोहिणी ने नीतीश कुमार पर भोजपुरी भाषा में हमला कर अपना नया अंदाज दिखाया है। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने  पिता लालू यादव को किडनी डोनेट कर सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उन्होंने राजद प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव 2024 में सारण सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, चुनाव में उन्हें भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने हरा दिया था।

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?

राबड़ी देवी पर नीतीश के हमले के बाद राजद नेता रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स पोस्ट में नीतीश को लेकर बड़ा हमला किया। उन्होंने नीतीश कुमार के निजी जिंदगी से लेकर कभी भाजपा द्वारा नीतीश के डीएनए को लेकर किए गए हमले पर भी निशाना साधा। रोहिणी ने नीतीश को आप की जगह तू कहकर संबोधित किया, जबकि कभी उनके पिता लालू यादव नीतीश को अपना छोटा भाई कहकर बुलाते थे। रोहिणी ने कहा आप तो चुप रहिए, आप उन्हीं की गोदी में जाकर बैठ गए हैं, जिन्होंने आपके डीएनए में खोट बताया था। रोहिणी ने एक्स पर लिखा, ‘अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़अ .. तोहरा तअ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू तअ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू तअ जेकर-तेकर नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेलअ .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल हअ, तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता।’

---विज्ञापन---

‘दिमागी रोगी हरा रंग देख कर भड़क जाता है और बौर्रा जाता है’

रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में इनडायरेक्ट तौर पर सीएम नीतीश को दिमागी रोगी तक कह डाला। रोहिणी ने कहा कि आज तक सुना था कि लाल रंग देख कर सांढ भड़क जाता है, लेकिन आज पता चला कि दिमागी रोगी हरा रंग देख कर भड़क जाता है। दरअसल, नीतीश और राबड़ी के बीच विधानपरिषद में विवाद तब शुरू हुआ था जब राजद सदस्य आरक्षण स्लोगन लिखे हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर विधानपरिषद में पहुंचे।

रोहिणी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘लाल रंग देख कर सांढ भड़क जाता है।’ ये पहले से सुना और जाना था, मगर आज जाना कि ‘दिमागी रोगी हरा रंग देख कर भड़क जाता है और बौर्रा जाता है। हद है..!’

आरक्षण स्लोगन लिखे हरे रंग के टी-शर्ट पर हुआ बवाल

दरअसल, नीतीश कुमार महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कह रहे थे कि ये लोग बीजेपी और एनडीए को आरक्षण चोर कहते हैं। इस बीच राबड़ी देवी भी कुछ बोलने लगीं। जिसके बाद बहस और तेज हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी तोहरे हसबैंड का है, तोहरा कुछ नहीं…बैठा तू.. और फिर हंसने लगे। यह सारा हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब विधानसभा में आरजेडी के विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहन कर आए जिस पर आरक्षण को लेकर कई स्लोगन लिखे थे।

LSG के खिलाफ दिल्ली की रोमांचक जीत की वजह क्या है?

View Results

राबड़ी देवी को क्या कहा था नीतीश कुमार ने?

बता दें कि अभी बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस सत्र में पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और लालू फैमिली के बीच सीधा टकराव देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में बिहार विधान परिषद में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष की नेत्री राबड़ी देवी के बीच फिर बहस हो गई। सीएम नीतीश ने राजद सदस्यों की आरक्षण 65 प्रतिशत करने के नारे लिखे टी-शर्ट पहन कर आने पर सवाल उठाया। जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इसका नेतृत्व कर रही थीं। इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हो गए और राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पार्टी तेरे हसबैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो। इ बेचारी तो ऐसे ही आ गई, इसका कोई मतलब है। पति जब रिजेक्ट हुआ तो इसको सीएम बना दिया था, ये तो ऐसे ही हैं।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 25, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें