Lalu Yadav on Rohini Acharya: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रोहिणी आचार्य के पिता लालू यादव ने परिवार में मचे बवाल पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने अगले ही दिन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज नेमत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लालू परिवार और आरजेडी से नाता तोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था. करीब दो दिनों तक रोहिणी आचार्य पर चुप रहने वाले लालू यादव ने अब पहला बयान दिया है.
लालू यादव ने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को परिवार के भीतर आंतरिक कलह पर ध्यान ना देकर पार्टी की एकता और पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. लालू प्रसाद ने पटना में पार्टी विधायकों की एक बैठक में कहा, ‘यह एक आंतरिक पारिवारिक मामला है और इसे परिवार के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा. मैं इससे निपटने के लिए मौजूद हूं.’
यह भी पढ़ें: पुरुष या महिलाएं, कौन करता है सबसे ज्यादा ऑर्गन डोनेट? रोहिणी ने क्यों कहा- शादीशुदा लड़कियां ना दें पिता को किडनी
रोहिणी ने संजय यादव पर लगाया आरोप
लालू प्रसाद की यह बयान उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के परिवार और पार्टी से अलग होने के ऐलान पर आया है. रोहिणी ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि वह अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं. 46 वर्षीय रोहिणी ने अपने इस फैसले की वजह पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव और तेजस्वी यादव के सहयोगी रमीज को बताया.










