Lalan Singh Resigns : बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया में खबर आ रही है कि ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन इसे लेकर अभी तक पार्टी के किसी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है।
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस चुनाव में सिर्फ दो गठबंधन इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इंडिया गठबंधन के तहत सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है, लेकिन अब उनकी ही पार्टी में नेता नाराज चल रहे हैं। इस बीच ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफे की पेशकश करके सबको चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें : Sex Education पर बोलना गलत नहीं…Nitish के समर्थन में क्या बोलीं Dimple Yadav?
कौन बनेगा जेडीयू का अध्यक्ष
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 29 दिसंबर को होगी। इस मीटिंग में ही ललन सिंह के इस्तीफा पर फैसला लिया जाएगा। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर ललन सिंह का इस्तीफा स्वीकार हो गया तो जेडीयू का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा? सीएम नीतीश कुमार अपने पास ही अध्यक्ष पद रखेंगे या किसी बड़े नेता को पार्टी की कमान सौंपेंगे।
बिहार के मंत्री का आया बयान
इसे लेकर नीतीश कुमार के करीबी और मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि हमें ललन सिंह के इस्तीफे की पेशकश की कोई जानकारी नहीं है। जब मीडिया ने बार-बार ललन सिंह के इस्तीफे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं। आप लोग जो हमसे बोलवाना चाहते हैं वह हम नहीं बोल सकते हैं। ललन सिंह के इस्तीफा की पेशकश के बारे में न तो मुझे कोई जानकारी है और न ही प्रदेश कार्यलय को।