---विज्ञापन---

बिहार

लखीसराय में 8 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में छुड़ाया; जानें पूरा मामला

बिहार के लखीसराय में एक युवक को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की थीं। आखिर पूरा मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 10, 2025 18:48
Bihar Crime News

राकेश कुमार सिन्हा, लखीसराय

बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार रात को शहर के संतर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार का चितरंजन रोड स्थित दक्ष अस्पताल के पास से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने पहले उसे बुरी तरह से पीटा, इसके बाद एक कार में डालकर अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी अजय कुमार ने डीएसपी शुभम कुमार की अगुआई में पुलिस की टीमें गठित की थीं। टीमों ने शहर के अंदर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि अंशु को पथला गांव में छिपाया गया है।

---विज्ञापन---

6 मोबाइल और कार बरामद

पुलिस ने मौके पर रेड कर 6 घंटे के अंदर अंशु को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोप में 8 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। आरोपियों से 6 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त की गई कार बरामद की गई है। वारदात का खुलासा एसपी अजय कुमार ने टाउन थाने में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी शुभम कुमार भी मौजूद थे। एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात अभियुक्तों की पहचान रवि वर्मा, सूरज कुमार उर्फ बौधु मंडल, सुनील प्रसाद वर्मा, अखिलेश मंडल, पंकज वर्मा, नीरज कुमार, सूरज कुमार के तौर पर हुई है। सभी आरोपी कबैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थित संसार पोखर इलाके के रहने वाले हैं।

वारदात सीसीटीवी में कैद

वहीं, एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद आफताब किउल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव का रहने वाला है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चितरंजन रोड से एक युवक का अपहरण किया गया है। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पहले अपहरणकर्ताओं की कार को पचना रोड से बरामद किया। इसके बाद पुलिस को आरोपियों की सही लोकेशन का पता लगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:8 बार रेकी, फिर रची 26/11 हमले की साजिश; कौन है भारत का गुनहगार डेविड हेडली?

यह भी पढ़ें:26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा कैसे भारत लाना हुआ आसान? ऐसे मिली प्रत्यर्पण में कामयाबी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 10, 2025 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें