---विज्ञापन---

बिहार

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को कार्यकर्ताओं ने पहना दी कमल निशान वाली टोपी, वीडियो हुआ वायरल

Bihar Politics: कांग्रेस के किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद आज बेतिया पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, लेकिन इस दौरान एक हैरान करने वाला मामले सामने आया। दरअसल, कांग्रेस की एक महिला नेत्री ने उन्हें कमल निशान वाली टोपी पहना दी। जिसे देखते ही वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत जावेद के सिर से वह टोपी उतार दी। पढ़िए हमारे संवाददाता सौरव कुमार की पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 19, 2025 20:47
Kishanganj Congress MP Mohammad Javed, Bihar politics।
कांग्रेस के किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद को पहनाया गया कमल निशान वाली टोपी।

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता दौरे पर हैं और जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद बेतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने का अपील की, लेकिन इसी बीच एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, मंच पर कांग्रेस सांसद के स्वागत के दौरान एक महिला नेत्री ने उन्हें कमल निशान वाली टोपी पहना दी। हालांकि, टोपी पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत हटा दिया।

क्या है पूरा मामला?

बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने नरकटियागंज विधानसभा के व्यासपुर चौक पर किशनगंज से कांग्रेस के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद का सैकड़ों समर्थकों और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर कांग्रेस की महिला नेत्री ने सांसद को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया, लेकिन तभी वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजर सांसद की टोपी पर गई। टोपी पर कमल का निशान था, जिसे देखते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुंरत जावेद कि सिर से टोपी हटा दी। बता दें कि ‘कमल’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव चिन्ह है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह सब इतना जल्दी हुआ कि कांग्रेस सांसद को भी पता नहीं चला कि यह हो क्या रहा है? लेकिन जब लोग कहने लगे की कमल निशान वाली टोपी है तब उन्होंने एक नजर टोपी पर डाली और इसे देखकर वो भी हैरान रह गए। टोपी पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल बना हुआ था। हालांकि, यह सब वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सियासी गलियारे में अब टोपी को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के नेता अपनी पार्टी की भागीदारी और जवाबदेही को मजबूत करने के इरादे से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में बेतिया पहुंचे किशनगंज सांसद एवं बिहार चुनाव प्रचार समिति के सदस्य मोहम्मद जावेद ने बेतिया के केदार आश्रम में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया और कार्यकर्ताओं से मजबूत इरादों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया।

---विज्ञापन---

मोहम्मद जावेद का नरकटियागंज में स्वागत

इससे पहले बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने नरकटियागंज विधानसभा के व्यासपुर चौक पर कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद का सैकड़ों समर्थकों और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत किया। जावेद सबैया देवराज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। बता दें कि मंजूबाला पाठक पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंजूबाला पाठक ने वक्फ कानून को अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्वायतता पर कुठाराघात करनेवाला बताया और संविधान बचाओ आंदोलन को भविष्य में मजबूत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंजूबाला पाठक ने कांग्रेस की ‘नारी न्याय गारंटी स्कीम’ और ‘पलायन रोको नौकरी दो’ आदि विषयों पर भी अपना पक्ष रखा।

First published on: May 19, 2025 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें