Bridge Collapsed : बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और पुल ढह गया, जिसे लेकर पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। 10 दिन में पुल गिरने की यह चौथी घटना है। अररिया, सिवान और मोतिहारी के बाद किशनगंज जिले में पुल गिरने का मामला सामने आया है।
मानसून के आते ही बिहार में नदी और नालों पर बने पुल गिरने लगे हैं। किशनगंज जिले में गुरुवार को 13 साल पुराना एक ब्रिज ढह गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत यह पुल बना था, जिससे आसपास के गांवों के 40 हजार लोगों का आना जाना था। बाढ़ के पानी में यह पुल बह गया, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गई।
यह भी पढ़ें : बिहार में करोड़ों का पुल ढहा, देखते ही देखते गंडक नहर के पानी में बह गया, वीडियो आया सामने
नदी में जलस्तर बढ़ने से गिरा पुल
इसे लेकर जिले के अधिकारियों का कहना है कि जिले में एक छोटी सहायक नदी है, जो कंकई नदी को महानंदा से जोड़ती है। इस नदी को पार करने के लिए बहादुरगंज ब्लॉक में साल 2011 में 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा एक पुल बना था। बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पुल का एक पिलर टूट गया और पूरा ब्रिज पानी में धंस गया।
यह भी पढ़ें : Video: बिहार में उद्घाटन से पहले भरभराकर नदी में गिरा पुल, डूब गए 12 करोड़ रुपये
इन जिलों में ढह गए ब्रिज
आपको बता दें कि इससे पहले अररिया जिले में 180 मीटर लंबा नवनिर्मित पुल गिर गया था। सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर इस ब्रिज को बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इसके बाद सिवान में नहर पर बना एक छोटा पुल ढह गया। फिर मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में एक निर्माणाधीन ब्रिज गिर गया, जो दो करोड़ की लागत से बन रहा था।