Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव की एंट्री हो चुकी है। अभी तक खेसारी लाल चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है। वह आरजेडी के टिकट से छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अभी तक चुनाव लड़ने की चर्चा पर खेसारी ने खुद ही कहा था कि वे अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं इसलिए उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहा हूं लेकिन वह मान नहीं रही है। अगर मान जाती है तो ठीक नहीं तो फिर हम तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: महागठबंधन को तगड़ा झटका देने को तैयार सहनी? सीट बंटवारे में देरी से टूट रहा सब्र का बांध
हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी लगातार सीट बंटवारे की बात कर रहे हैं। लेकिन पटना से लेकर दिल्ली तक केवल बैठकों का दौर चल रहा है। जबकि एनडीए घटक में सीट बंटवारा होने के साथ ही छोटे-बड़े दलों ने सभी सीटों पर अपने अपने सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: BJP पर भारी पड़ेगा भीतरघात? इन हाईप्रोफाइल सीट पर विरोधियों से पहले बागियों से है जंग