बिहार के फेमस टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसकी भनक किसी को नहीं हुई, लेकिन अब इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने क्लास में स्टूडेंट्स के सामने अपनी शादी की बात कबूल करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह अपने स्टूडेंट्स को अपनी शादी के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही उन्होंने शादी कर ली थी।
शादी को लेकर क्या कहा खान सर ने?
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘तुमलोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आपलोगों को बताई है, क्योंकि मेरा वजूद आपलोगों से ही है।’ इसी के साथ खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को शादी की दावत देने के लिए 6 जून की तारीख तय की है। खान सर की ये बातें सुनकर क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और कहने लगे कि सर मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।
खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली
अब दावत के लिए सबको बुला रहे हैं pic.twitter.com/xNXNs8FCY4— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 26, 2025
---विज्ञापन---
कौन है खान सर की दुल्हन?
कई लोग पॉडकास्ट और अन्य कार्यक्रमों में खान सर से यह सवाल कर चुके हैं कि आखिर वे शादी कब करेंगे। अब इसका जवाब खान सर ने अपने क्लास में स्टूडेंट्स को दे दिया है। वायरल वीडियो के जरिए ये बात पूरे सोशल मीडिया पर फैल चुकी है। शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है। जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान लिखा हुआ है। हालांकि, दुल्हन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर और चर्चित शिक्षक खान सर ने 2 जून (सोमवार) को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी है। इसके लिए उन्होंने डिजिटल इनविटेशन भी भेजा है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की शादी
खान सर ने वीडियो में यह भी बताया कि उनकी शादी की डेट पहले ही फिक्स हो गई थी, लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इसलिए उन्होंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है और तनाव की स्थिति में किसी को भी शादी में नहीं बुलाया। वीडियो में खान सर को यह कहते सुना जा सकता है कि 2 जून को रिसेप्शन के बाद वह 6 जून को अपने सभी स्टूडेंट्स को शादी का भोज देंगे।
कौन हैं खान सर?
खान सर देशभर में लोकप्रिय शिक्षक हैं। वे अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। वे छात्रों को आसान भाषा में मुश्किल से मुश्किल विषय को समझाते हैं। यही वजह है कि वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। खान सर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो इस महंगाई के दौर में भी छात्रों से काफी कम फीस लेते हैं। खान सर की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर कोई खान सर और उनकी पत्नी के खुशहाल जीवन की कामना कर रहा है। अब सभी को 6 जून का इंतजार है, जब खान सर अपने स्टूडेंट्स को शादी का भोज देंगे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि खान सर अपनी ‘मैडम’ को कब सबसे सामने लाते हैं।