Jeetan Ram Manjhi Clarification on Resignation (अमिताभ ओझा, पटना): बिहार के सियासी गलियारों में एक हलचल मची हुई है। चर्चा है कि जीतन राम मांझी मोदी कैबिनेट छोड़ रहे हैं। उनका मोह भंग हो गया है, इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के टिकट नहीं मिलने से वे नाराज हो गए हैं, लेकिन इन चर्चाओं पर जीतन राम मांझी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट करके स्पष्टीकरण दिया और लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि उन्होंने मुंगेर की जनसभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।
वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा। हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बाटने की कोशिश कर रहा है। लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह सचेत हो जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।
कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे।”
जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा”…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 21, 2025
मुंगेर में जनसभा में यह कहा था मांझी ने
बता दें कि जीतन राम मांझी ने मुंगेर में एक जनसभा में अपनी और अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की ताकत दिखाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि NDA ने उनकी पार्टी को कमजोर समझ लिया है, जो गलती साबित हो सकती है। NDA में उपेक्षा हो रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं दी गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कोई सीट नहीं दी जा रही। कहते हैं कि सीटें मांगी नहीं, इसलिए मिली नहीं। यह अन्याय है।
ऐसा लग रहा है, जैसे हमारा और हमारी पार्टी का कोई वजूद नहीं है, इसलिए चुनाव में सीटें नहीं दी जातीं, लेकिन जिसने हमारी ताकत देखनी है, हमारी जनसभा में आओ। झारखंड में चुनाव जीतने की हमारी औकात नहीं थी। दिल्ली में चुनाव जीतने की भी हमारी औकात नहीं है, लेकिन बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे। हम अपने नहीं, दलितों के फायदे के लिए सीटें मांग रहे थे। लगता है कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी। मेरी बात आगे बढ़ती है, इसलिए लग रहा है कि मोदी कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी। लोग हमारे साथ हैं, हमारे पास वोट हैं तो हमें सीट क्यों नहीं मिली, यह सवाल पूछना है।