---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election से पहले JDU को एक और झटका, जिला सचिव कलाम खान ने दिया इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम नेताओं में आई नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही जेडीयू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम नेताओं की नाराजगी झेल रही जेडीयू को अब एक और बड़ा झटका लगा है। 

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 8, 2025 23:34
jdu leader attended meeting of maha vikas aghadi in maharashtra
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

अरविंद कुमार, मोतिहारी।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल का जदयू द्वारा दिए गए समर्थन से नाराज पार्टी के पदाधिकारी लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मोतिहारी जदयू जिला सचिव कलाम खान इस्तीफा दे दिया है। जदयू को लगातार झटके पे झटके लगते जा रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी द्वारा पटना में हाई लेवल मीटिंग रखी गई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बिहार प्रदेश के सभी जदयू पदाधिकारी को बुलाया गया है।

---विज्ञापन---

मोतिहारी में अब तक 17 लोगों ने दिया इस्तीफा

पिछले दिनों जदयू के जिला प्रवक्ता डॉक्टर कासिम अंसारी ने स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के इस्तीफा दिया था। इसके बाद ढाका जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम के नेतृत्व में 15 जदयू पदाधिकारियों ने एकसाथ इस्तीफा दिया था। ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले में जदयू पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या 17 हो गई है। जदयू के जिला सचिव कलाम खान ने जदयू से इस्तीफा देकर जिले की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। कलाम खान जदयू के सक्रिय नेता रहे हैं, उनकी जिले में बहुत अच्छी पकड़ थी।

नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को झटका

वहीं, इस्तीफा देने के बाद कलाम खान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। जदयू पार्टी को पूर्वी चंपारण में लगातार झटका लगता जा रहा है। अब तक जिले भर में मुस्लिम समाज ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सेक्युलर नेता मानकर शिवहर लोकसभा से जदयू सांसद लभली आनंद को जिताया था। अब वक्फ कानून पास होने और नीतीश कुमार की पार्टी द्वारा बिल का समर्थन के बाद मुस्लिम समाज नाराज है। साथ ही वक्फ कानून का विरोध में धरना-प्रदर्शन के साथ रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

जदयू से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी

बता दें कि इससे पहले मोतिहारी जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से बड़ी संख्या में लोगों ने इस्तीफा दे दिया था। पिछले दिनों जदयू के प्रवक्ता डॉ कासिम अंसारी ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद ढाका प्रखंड के जनता दल यूनाइटेड के 15 पदाधिकारियों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया था, जिससे जिले की राजनीति में जेडीयू के अंदर भूचाल आ गया है। बता दें कि ढाका विधानसभा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। ढाका विधानसभा शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। शिवहर लोकसभा से जेडीयू सांसद लवली आनंद जीत दर्ज की थी।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 08, 2025 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें