---विज्ञापन---

बिहार

चलती ट्रेन से उठा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप; 25 मिनट खड़ी रही ट्रेन

बाढ़ स्टेशन के पास उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस से अचानक धुआं उठने पर यात्रियों में दहशत फैल गई। ब्रेक बाइंडिंग से धुआं उठ रहा था, जिसे रेलकर्मियों द्वारा ठीक कर लिया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 14, 2025 22:38

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ स्टेशन के पास डाउन लाइन पर जा रही उधना जक्शन – जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने ट्रेन से अचानक धुआं उठता देखा। धुआं उठते ही यात्री घबरा गए और ट्रेन रुकते ही नीचे उतर गए।

ब्रेक बाइंडिंग की वजह से उठा था धुआं

जब इस घटना की जानकारी लोको पायलट को मिली तो ट्रेन को बाढ़ स्टेशन और कोर्ट हॉल्ट के बीच में रोक दिया गया। जांच करने पर पता चला कि ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल रहा था। इस तकनीकी खामी को ट्रेन गार्ड और बाढ़ स्टेशन के रेल कर्मियों ने मौके पर ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे रवाना किया गया।

---विज्ञापन---

25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

ब्रेक बाइंडिंग की वजह से करीब 25 मिनट तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। कई लोकल यात्री तो पैदल ही बाढ़ स्टेशन की ओर निकल पड़े। बाढ़ के हासनचक निवासी एक युवक, जो मुंबई से लौट रहा था, ने बताया कि ट्रेन के तीसरे डब्बे के पहिए के पास से अचानक धुआं निकलने लगा। जिससे आग लगने का संदेह हुआ और यात्री तुरंत ट्रेन से उतर गए।

क्या पशुपति पारस के NDA छोड़ने से लगेगा झटका?

View Results

क्या बोला यात्री?

वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि आग नहीं लगी थी, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ही धुआं निकला था। बाढ़ स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने भी पुष्टि की कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसे तत्काल गार्ड और रेल कर्मियों ने मिलकर दुरुस्त कर लिया।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने के कारण यात्री भयभीत हो गए थे। ऐसे में जब उन्होंने धुआं उठते देखा तो घबराहट होना स्वाभाविक था। हालांकि बाद में जब उन्हें तकनीकी खामी की जानकारी मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली।

First published on: Apr 14, 2025 10:38 PM

संबंधित खबरें