बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर राज्य में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर हैं। इसी कड़ी में वह शुक्रवार (22 मई) को सारण पहुंचे, जहां उन्होंने एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया।
क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जनसभा को बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान बिहार में धान 1500 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल बिका, अब जब 4 महीने बाद उनकी सरकार जा रही है तो वे फसल खरीदने की बात कर रहे हैं। लोग अपने अनाज का सही दाम चाहते हैं।’ वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बारे में पूछे जान पर उन्होंने कहा कि ‘मैं किसी स्वास्थ्य मंत्री को नहीं जानता, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि जब ये आदमी स्वास्थ्य मंत्री था तो कोरोना के दौरान बिहार में लाखों लोग पैदल चलकर बिहार आए थे। ये मंगल पांडे कोविड के दौरान स्वास्थ्य मंत्री थे। मत भूलिए कि कोरोना के दौरान आपको और आपके परिवार को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था।’
#WATCH | Saran, Bihar: Jan Suraj Party founder Prashant Kishore says, “Nitish Kumar has been the Chief Minister for 20 years… Paddy was sold at Rs 1500 to Rs 1900 per quintal. People want the right price for grains… This Mangal Pandey was the Health Minister during Covid.… pic.twitter.com/DcWPz4junn
— ANI (@ANI) May 22, 2025
---विज्ञापन---
‘इस बार अपने बच्चों के लिए वोट कीजिएगा’
इससे पहले सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करना है ताकि लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों से यहां आएं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने एकमा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। उन्होंने कहा कि अब तक आपने लालू और नीतीश के बच्चों के लिए वोट किया, लेकिन इस बार अपने बच्चों के लिए वोट कीजिएगा। अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट कीजिएगा। उन्होंने कहा, ‘बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट दीजिएगा।
‘मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की’
प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव के लिए लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि लोग सोच रहे हैं कि इस आदमी ने वोट मांगा नहीं, चंदा मांगा नहीं, फिर ये क्यों इतनी मेहनत कर रहा है? पीके ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सीएम बनना चाहता हूं, लेकिन आप मुझे नहीं जानते। मैं इतना छोटा सपना लेकर नहीं आया हूं। मैंने 10 सीएम बनाने में मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हम ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवनकाल में एक ऐसा भी दिन देखें जब इसी बिहार में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र से लोग रोजगार के लिए आएं, तब मानेंगे की बिहार में विकास हुआ है।
‘बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी’
जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने गोपालेश्वर नाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना की। जहां एकमा की जनता ने प्रशांत किशोर को लड्डू से तौला। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने एकमा की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद छपरा, सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।