पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार की सुबह करीब 2 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 90 आतंकी ढेर हो गए। आइए जानते हैं बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह क्या बोले?
बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि एक तरफ जहां पूरे देश में खुशी की लहर है। साथ में सेना की सराहना भी की है। उन्होंने कहा है की सेना के शौर्य को सलाम सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और मां बहनों के सिंदूर की लाज रखी है।
साथ में यह भी कहा कि जिस तरह से आतंकियों के द्वारा यह कायराना घटना को अंजाम दिया गया था इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। हमारी सेना पूरी तरह कार्रवाई करने में सक्षम है और आगे भी यदि परिस्थितिया आती है तो सेना जवाब देगी ।
कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने क्या कहा?
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु पटना पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया की 18 तारीख को इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या होगा। उन्होंने कहा कि लगातार बैठकर चलती रहेगी और बैठक में आगे हम लोग क्या करेंगे। इस पर निर्णय होगा 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी ना की कोई पार्टी चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जो कमाल किया है पूरी तरह से हम देश के सुरक्षा में समझौता नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी का सीधे तौर पर करना है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं। सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में खड़ी है।
इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बैठक लगातार हो रही है बैठक में लगातार तालमेल भी हो रहा है और 243 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी ना की कोई पार्टी चुनाव लड़ेगी।