India Block Seat Sharing Formula: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें का ऐलान होते ही सीट शेयरिंग को लेकर माहौल गरमाने लगा है. चर्चा है कि बिहार चुनाव के लिए INDIA ब्लॉक आज सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन CM फेस पर पेंच फंस हुआ है. बीते 3 दिन से तेजस्वी यादव के घर सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन बैठकों का दौर जारी है.
Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD को बड़ा झटका, मधुबनी प्रभारी ने दिया इस्तीफा
मुकेश सहनी करन चुके डिप्टी CM बनने का दावा
बता दें कि रविवार देर शाम विधानसभा में विपक्षी दल RJD के नेता और और महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख तेजस्वी यादव के घर एक बैठक हुई थी, जिसमें महागठबंधन में शामिल सभी दलों को नेता शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है और महागठबंधन के चुनाव जीतने पर वे डिप्टी CM बनेंगे.
’25 से 30, नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव के लिए BJP का नया नारा, RJD का भी जवाबी स्लोगन आया
CPI(ML) 19 सीटों के प्रस्ताव से हुआ नाराज
सूत्रों के अनुसार, RJD 145 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस के खाते में 56 से 58 सीटें आ सकती हैं. मुकेश सहनी को 18 से 20 सीटें दी जा सकती हैं. वहीं CPI (ML) ने 19 सीटें ऑफर की गई हैं, जिन पर पार्टी ने नाराजगी जताई है. अब पार्टी 30 सीटों की लिस्ट RJD को सौंप सकती है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन में शामिल होंगी या नहीं, इस पर अभी फैसला आना बाकी है.
Bihar Chunav 2025: पहले चरण में इतनी सीटों पर होगी वोटिंग, देखें विधानसभा क्षेत्रों की सूची
महागठबंधन के CM फेस पर फंसा है पेंच
बता दें कि महागठबंधन में अब CM फेंस पर पेंच फंस गया है, क्योंकि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने को लेकर सभी दलों में सहमति नहीं बन पाई है.










