Bihar Exit Poll: बिहार चुनाव से पहले, चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पार्टी की संभावनाओं के बारे में एक ही वाक्य दोहराते रहे – “अर्श पे या फर्श पे”, यानी या तो यह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी या बहुत बुरा. राज्य में दूसरे चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने पार्टी को पूरी तरह से धूल चटा दी है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं.
वहीं, अब तक आए सभी छह एग्जिट पोल – दैनिक भास्कर, मैट्रिज, पीपुल्स इनसाइट, पीपुल्स पल्स, जेवीसी और पी-मार्क ने सत्तारूढ़ एनडीए की बड़ी जीत, विपक्षी महागठबंधन की हार और जन सुराज पार्टी के लिए एक बड़ा झटका बताया है, जिसे किशोर ने राज्य के लिए तीसरे विकल्प के रूप में देखा था.
सभी छह सर्वेक्षणकर्ताओं ने रेंज का विकल्प चुना है और जन सुराज पार्टी को सबसे अधिक नुकसान इस बात से होगा कि उनमें से पांच ने रेंज की शुरुआत शून्य से की है, और भविष्यवाणी की है कि बिहार के लगभग सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के बावजूद यह पार्टी अपना खाता खोलने में असफल हो सकती है – जो कि किसी भी पार्टी की तुलना में अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
एग्जिट पोल में जन सुराज को कितनी मिली सीटें?
पीपल्स पल्स ने 0-5 के बीच का अनुमान लगाया है, जो सातों में से सबसे ज़्यादा है. दैनिक भास्कर ने 0-3, पीपल्स इनसाइट ने 0-2, मैट्रिज ने 0-2 और जेवीसी ने 0-1 का अनुमान लगाया है. पी-मार्क ने पार्टी के कम से कम एक और ज़्यादा से ज़्यादा चार सीटें जीतने की संभावना जताई है. डीवी रिसर्च ने कम से कम दो और ज़्यादा से ज़्यादा चार सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने भी कम से कम दो और ज़्यादा से ज़्यादा चार सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.
महागठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें?
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाला एनडीए 146 सीटें जीतेगा – बहुमत के 146 के आंकड़े से कहीं ज़्यादा – राजद-कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन सिर्फ 90 सीटों पर सिमट जाएगा, जो 2020 के 110 के आंकड़े से 20 कम है और जन सुराज पार्टी को सिर्फ़ दो सीटें मिलेंगी.
बिहार में दोनों चरणों में रिकॉर्ड 64.67% और 67.14% मतदान प्रतिशत देखा गया है और महागठबंधन और जन सुराज पार्टी को उम्मीद रही होगी कि यह सत्ता विरोधी लहर का संकेत होगा. एग्जिट पोल और विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- Maha-Exit Poll: किस एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार? रिजल्ट से पहले जानें जनता का मूड










