Bihar Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर दीप उत्सव के अवसर पर दीप जलाकर दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. सीएम के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने भी दीपावली मनाई. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीडिया जारी करते हुए प्रदेश के लोगों को दिवाली की शुभकानाएं दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उल्लास और सद्भाव के साथ दीपावली मनाएं और समाज में व्याप्त गैर बराबरी, नफरत, भेदभाव, गरीबी, बुराई और हिंसा के अंधेरे को दूर करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने भी दीपावली मनाई. लालू यादव ने अपने परिवार के साथ दीपावली की तस्वीरें साझा कीं और लोगों को शुभकामनाएं दीं. तेजस्वी यादव ने भी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाई और लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जानी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने जारी किया वीडियो
आरजेड़ी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को दिपावली की बधाई देते हुए कहा कि दिवाली सिर्फ मिट्टी का दिया ही नहीं बल्कि बदलाव. समृद्धि और नौकरी वाली खुशहाली का भी दीप जलाना है. आज 20 अक्टूबर को हम दीपावली जरूर मना रहे हैं, लेकिन 6 व 11 नवंबर को अपने सपनों और उम्मीदों वाली दीपावली मनाएंगे. लोकतंत्र के पर्व पर हमारा एक-एक मत, एक-एक दीप के समान बिहार के भविष्य को रोशन करने के लिए होगा. आइए, हम सब मिलकर ये प्रण लें कि इस बार 20 साल के इस अंधकार को मिटाएँगे, नया बिहार बनाएँगे. जहाँ हर युवा को नौकरी मिलेगी. नई सरकार बनाएँगे. जहां हर हाथ को काम मिलेगा. हर माँ-बहन को सम्मान मिलेगा और हर चेहरे पर उम्मीद की रोशनी होगी.
यह भी पढ़ें- ’96 लाख फर्जी वोटर्स जोड़े गए…’, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे ने उठाए सवाल










