सौरभ कुमार, पटना।
पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के नजदीक शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक अस्पताल संचालिका को गोलियों से भून डाला। अस्पताल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना सहित पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी एसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हॉस्पीटल संचालिका की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक हॉस्पिटल संचालिका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। सुरभि राज की उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है। जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गयो उस वक्त सुरभि अस्पताल के अंदर अपने चैंबर में बैठी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खून से लथपथ पड़ी थी सुरभि
बताया जाता है कि अपराधियों ने सुरभि राज को अस्पताल में घुसकर लगातार 6 गोली मारी और मौके से फरार हो गए। अस्पताल के स्टाफ जब सुरभि के कक्ष में पहुंचे तो वह खून से लथपथ बेहोश पड़ी हुई थी।
#WATCH | Patna, Bihar: Police carry out investigation at Asia hospital where its director was shot earlier today. https://t.co/GuC6oeC675 pic.twitter.com/a2jMgI42r3
— ANI (@ANI) March 22, 2025
एसडीपीओ ने दी ये जानकारी
एसडीपीओ पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि ‘आज दोपहर तीन बजे के आसपास अगमकुआं थाने को सूचना मिली कि एशिया हॉस्पीटल की संचालिका सुरभि राज को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बताया गया कि अस्पताल के स्टाफ जब सुरभि राज के कमरे में गए तो वह बेहोश अवस्था में पड़ी थी। पहले उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर एम्स ले जाया गया। शरीर पर कई जगह गोली मारी गई थी, इसलिए उनकी मौत हो गई।’
5-6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि सुरभि राज अस्पताल पहुंची और अपने चैंबर में जाकर बैठ गई। तभी मरीज के परिजन बनकर आए 5 से 6 अपराधी पहुंचे और पिस्टल से दनादन फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए।