---विज्ञापन---

बिहार

बिहार दिवस पर बदमाशों का तांडव, हॉस्पिटल संचालिका को गोलियों से किया छलनी

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक हॉस्पिटल संचालिका को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने हॉस्पिटल संचालिका को 6 गोलियां मारी हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 22, 2025 23:31
Hospital operator Shot Dead in Agamkuan, Patna
पटना के अगमकुआं में अस्पताल संचालक की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौजूद पुलिस।

सौरभ कुमार, पटना।

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के नजदीक शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक अस्पताल संचालिका को गोलियों से भून डाला। अस्पताल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना सहित पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी एसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

हॉस्पीटल संचालिका की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार, मृतक हॉस्पिटल संचालिका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। सुरभि राज की उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है। जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गयो उस वक्त सुरभि अस्पताल के अंदर अपने चैंबर में बैठी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

खून से लथपथ पड़ी थी सुरभि

बताया जाता है कि अपराधियों ने सुरभि राज को अस्पताल में घुसकर लगातार 6 गोली मारी और मौके से फरार हो गए। अस्पताल के स्टाफ जब सुरभि के कक्ष में पहुंचे तो वह खून से लथपथ बेहोश पड़ी हुई थी।

---विज्ञापन---

एसडीपीओ ने दी ये जानकारी

एसडीपीओ पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि ‘आज दोपहर तीन बजे के आसपास अगमकुआं थाने को सूचना मिली कि एशिया हॉस्पीटल की संचालिका सुरभि राज को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बताया गया कि अस्पताल के स्टाफ जब सुरभि राज के कमरे में गए तो वह बेहोश अवस्था में पड़ी थी। पहले उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर एम्स ले जाया गया। शरीर पर कई जगह गोली मारी गई थी, इसलिए उनकी मौत हो गई।’

5-6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि सुरभि राज अस्पताल पहुंची और अपने चैंबर में जाकर बैठ गई। तभी मरीज के परिजन बनकर आए 5 से 6 अपराधी पहुंचे और पिस्टल से दनादन फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 22, 2025 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें