Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

बिहार में चीनी महिला समेत पांच गिरफ्तार, बिना पासपोर्ट के पार किया बॉर्डर

Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक तिब्बतियन चीनी महिला समेत पांच लोगों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में पकड़ा गया है। ये सभी भारत नेपाल सीमावर्ती बॉर्डर सोनबरसा से वाहन जांच के दौरान पकड़े गए। आरोपियों में तीन नेपाली नागरिक हैं तो वहीं एक मोतिहारी जिला का रहने वाला है।

हिरास्त में लिए गए लोगों से पुलिस सोनबरसा थाना में पूछताछ कर रही है। इस संबंध में खुफिया विभाग को भी सूचना दे दी गई है।

कालचक्र मेला घूमने आई थी चीनी महिला

हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान चीनी नागरिक येकी, नेपाली नागरिक विश्व कुमार लामा, संजू लामा और कमला लामा व मोतिहारी जिला के गोविंदपुर निवासी सलाहुद्दीन के रूप में हुई है। चीनी महिला ने पुलिस को बताया की वो बोधगया में लगने वाले कालचक्र मेले में घूमने के लिए चीन से इंडिया आई थी। चीनी महिला के पास ना तो पासपोर्ट है और ना ही वीजा है।

बोली के आधार पर हुआ पुलिस को संदेह

दरअसल, बुधवार की शाम सोनबरसा में भारत से नेपाल जाने के रास्ते पर सोनबरसा थाना पुलिस वाहन जांच में जुटी थी। तभी गाड़ी संख्या बीआर006 सीके 8059 को संदेह के आधार पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो पाया कि एक महिला न तो हिन्दी बोल पा रही है और ना ही नेपाली भाषा ही बोल पा रही है। महिला के साथ जो लोग थे उनसे जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि महिला का नाम येकी है। जिसकी उम्र लगभग 44 साल है। वह तिब्बतियन (चाईनिज) है।

पूर्व में भी आ चुकी है भारत

तिब्बतियन महिला येकी बोधगया में हो रहे कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए इंडिया आई थी। गिरफ्तार महिला ने बताया की बिना किसी वैद्य कागजात के वह पूर्व में वर्ष 2017 और 2018 के कालचक्र पूजा में भाग लेने इंडिया आ चुकी है। हालाकि पुलिस तिब्बतियन महिला से नेपाली और मोतिहारी के व्यक्ति के संबंध और नेपाल जाने का कारण को स्पष्ट करने में लगी है। फिलहाल पुलिस महिला से उसे पासपोर्ट और वीजा के बारे में जानकारी ले रही है।

क्या कहती है पुलिस?

सीतामढ़ी के डीएसपी मुख्यालय प्रथम रामा कृष्णा ने बताया कि संदेह के आधार पर तिब्बतियन चाइनीज महिला को हिरासत में लिया गया है। उनके साथ तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक थे, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है। महिला के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है।

हालांकि पूछताछ के दौरान तिब्बतियन महिला ने बताया है की वो पूर्व में भी बोध गया में आयोजित होने वाले काल चक्र मेला में सामिल होने भारत आ चुकी है। फिलहाल जांच जारी है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट। 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के सवालों पर भाजपा का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -