---विज्ञापन---

बिहार

लालू यादव की करीबी पूर्व विधायक से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मचा हडकंप

बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती को अज्ञात नंबर से कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 13, 2025 22:31

अमिताभ ओझा/पटना

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रह चुकीं बीमा भारती को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फिलहाल बीमा भारती पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एकता नगर में रह रही हैं। धमकी मिलने के बाद उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

---विज्ञापन---

बता दें कि बीमा भारती पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करीबी मानी जाती थीं, लेकिन चुनाव के समय उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सुबह 10:30 बजे आई कॉल और…

अब जब बीमा भारती को रंगदारी की धमकी मिली है, तो फुलवारी शरीफ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बीमा भारती ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल उठाते ही सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा: “दस लाख की रंगदारी दो, वरना जान से मार देंगे।”

---विज्ञापन---

वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही कॉल करने वाला व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा। इस घटना से भयभीत होकर उन्होंने तुरंत फुलवारी शरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष एस. एम. हैदरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच के आधार पर कॉल करने वाले नंबर की जांच की जा रही है। पुलिस की एक विशेष टीम जांच में जुट गई है और बीमा भारती को सुरक्षा भी प्रदान की गई है। उनके आवास की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

पति और बेटा जेल में बंद

गौरतलब है कि बीमा भारती इन दिनों पारिवारिक संकट से भी गुजर रही हैं। उनके पति अवधेश मंडल और बेटा राजा मंडल दोनों पूर्णिया के व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल में बंद हैं। राजा ने इस वर्ष 7 मार्च को पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर किया था, जबकि अवधेश मंडल ने 5 अगस्त 2023 को आत्मसमर्पण किया था। दोनों फिलहाल पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 13, 2025 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें