---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election 2025: ‘बुर्का बनने वाली महिलाओं की भी होगी जांच’, ECE ज्ञानेश कुमार ने किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 6, 2025 17:41
बुर्का पहने महिला वोटरों की होगी जांच

Election Commission On Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शंखनाद कर दिया है। सोमवार को प्रेस वार्ता कर आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को 2 चरणों में चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से बात की। ज्ञानेश कुमार ने साफ किया है कि इस बार बुर्का पहनकर वोट डालने वाली महिलाओं की भी जांच होगी। इसके लिए बकायदा बूथ पर पर्दा लगाया जाएगा। आंगनवाड़ी सेविका हर पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेंगी। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि आवश्यकता पड़ने बुर्का पहने महिलाओं की जांच होगी ।

फ्री रेवड़ियां बांटना पड़ेगा महंगा

प्रेस वार्ता करते हुए ईसीई ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कोई शिकायत मिलती है कि कोई मुफ्त के रेवड़ियां बांट रहा है। तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘3 साल का इंतजार खत्म, अब हमारा समय आएगा…’, बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही क्या बोले नेता?

पहली बार चुनाव में भाग लेंगे 14 लाख वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 14 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे। ये सभी 18 से 20 साल की उम्र के हैं। आयोग ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पूरा होने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी है। अंतिम सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जबकि इस वर्ष 24 जून तक कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ थी।

---विज्ञापन---

ईवीएम में रंगीन फोटो

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अभी तक ईवीएम में प्रत्याशी की फोटो ब्लैक एंड व्हाइट होती है। इससे वोटरों को चेहरा साफ नहीं दिखता था। चुनाव निशान साफ होता है। बावजूद इसके प्रत्याशियों को साफ दिखाने के लिए रंगीन फोटो दिखाई जाएगी। इसके अलावा मशीन में सीरियल नंबर बड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Date 2025: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 को आएंगे नतीजे, पढ़ें बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

First published on: Oct 06, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.