Dularchand Yadav Postmortem Report: बिहार के दुलारचंद यादव मर्डर केस में बड़ा अपडेट आया है. दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनकी मौत के कारण का खुलासा हुआ है. दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि फेफड़े के फटना और कार्डियाक अरेस्ट के कारण हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीछे से किसी भारी चीज से धक्का लगने के कारण वे नीचे गिरे, जिससे उनकी सीने की कई हड्डियां टूट गईं और फेफड़ा फट गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट केस की IO को सौंप दी गई है.
VIDEO | Barh, Bihar: Dr Ajay Kumar Singh, a member of three doctors panel that conducted autopsy of Dularchand Yadav, said:
"There was a bullet injury near the left ankle joint. There were lacerated wounds and abrasions on the entire body. However, these injuries were not… pic.twitter.com/bRCYIOdm7C---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
चुनाव आयाग ने तलब की जांच रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को 3 डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने तैयार किया है, जिन्होंने बाढ़ अनुमंडल हॉस्पिटल में दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम भी किया था. चुनाव आयोग ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट DGP से मांगी है. वहीं पुलिस घटना से जुड़े करीब 100 से ज्यादातर वायरल वीडियो की जांच कर चुकी है, लेकिन उसमें कहीं भी अनंत सिंह की तस्वीर सामने नहीं आई है. एक तस्वीर में अनंत सिंह का भतीजा राजवीर नजर आया है. जिन 3 लोगों की की गिरफ्तारी हुई है, वे अनंत सिंह समर्थक हैं. वहीं अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर केस दर्ज हुआ है.
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: On the killing of Dularchand Yadav in Mokama, Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "He isn't officially a member of Jan Suraaj. He was supporting Piyush Ji, the official Jan Suraaj candidate… Violence has no place in democracy. The murder of… pic.twitter.com/ZBY1HrOspr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 31, 2025
साजिश के तहत किया गया था हमला
मोकामा पोलिस की जांच में सामने आया है कि पथराव के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, वो भी टाल इलाके के नहीं है, बल्कि वे बोल्डर पत्थर हैं, जिन्हे गाड़ियों में भरकर लाया गया होगा. अनंत सिंह की जिन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था, उसमें इन्ही पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. इसका मतलब यह है कि हमले की प्लानिंग पहले से थी. हमलावरों को पहले से पता था कि दुलारचंद जनसुराज प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आएगा. फिलहाल ग्रामीण SP के नेतृत्व में बनी टीम मामले की हर पहलु से जांच कर रही है.
Another video emerges from Makamba was it an attack on Anant Singh’s convoy or something more sinister?
— Uma Shankar✍️ (@umashankermedia) October 30, 2025
Locals allege RJD supporters targeted Dularchand Yadav for not backing the party, pelting stones and running him over with a vehicle.
Waiting for official statement from… pic.twitter.com/lBnQumA0tO
कब-कहां हुआ था दुलारचंद पर हमला?
बता दें कि दुलारचंद यादव 30 अक्टूबर दिन गुरुवार की दोपहर को पटना जिले के मोकामा विधानसभा के टाल इलाके में प्रचार करने के लिए गए थे. वे घोसवारी में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे कि अचानक उनके काफिले पर हमला हो गया. हमले में दुलारचंद से मारपीट की गई और फिर गोली मार दी गई. पुलिस ने दुलारचंद यादव के पोते की शिकायत पर JDU प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 5 लोगों को नामजद किया है. आरोपियों में अनंत सिंह के साथ उनके दोनों भतीजे रणवीर सिंह, कर्मवीर और उनके करीबी छोटन सिंह और कंजय सिंह शामिल हैं.










