---विज्ञापन---

बिहार

सीने की हड्डियां टूटीं, फेफड़ा फटा और… दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत की वजह का खुलासा

Dularchand Yadav Murder Update: दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उनकी मौत होने की वजह का खुलासा हुआ है. दुलारचंद का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया था, जिन्होंने रिपोर्ट बनाकर रिवील की है, वहीं चुनाव आयोग ने भी मामले की जांच रिपोर्ट तलब कर ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 1, 2025 10:27
Dularchand Yadav | Anant Singh | Mokama
चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव पर हमला किया गया था.

Dularchand Yadav Postmortem Report: बिहार के दुलारचंद यादव मर्डर केस में बड़ा अपडेट आया है. दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनकी मौत के कारण का खुलासा हुआ है. दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि फेफड़े के फटना और कार्डियाक अरेस्ट के कारण हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीछे से किसी भारी चीज से धक्का लगने के कारण वे नीचे गिरे, जिससे उनकी सीने की कई हड्डियां टूट गईं और फेफड़ा फट गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट केस की IO को सौंप दी गई है.

चुनाव आयाग ने तलब की जांच रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को 3 डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने तैयार किया है, जिन्होंने बाढ़ अनुमंडल हॉस्पिटल में दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम भी किया था. चुनाव आयोग ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट DGP से मांगी है. वहीं पुलिस घटना से जुड़े करीब 100 से ज्यादातर वायरल वीडियो की जांच कर चुकी है, लेकिन उसमें कहीं भी अनंत सिंह की तस्वीर सामने नहीं आई है. एक तस्वीर में अनंत सिंह का भतीजा राजवीर नजर आया है. जिन 3 लोगों की की गिरफ्तारी हुई है, वे अनंत सिंह समर्थक हैं. वहीं अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

साजिश के तहत किया गया था हमला

मोकामा पोलिस की जांच में सामने आया है कि पथराव के लिए जिन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, वो भी टाल इलाके के नहीं है, बल्कि वे बोल्डर पत्थर हैं, जिन्हे गाड़ियों में भरकर लाया गया होगा. अनंत सिंह की जिन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था, उसमें इन्ही पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. इसका मतलब यह है कि हमले की प्लानिंग पहले से थी. हमलावरों को पहले से पता था कि दुलारचंद जनसुराज प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आएगा. फिलहाल ग्रामीण SP के नेतृत्व में बनी टीम मामले की हर पहलु से जांच कर रही है.

कब-कहां हुआ था दुलारचंद पर हमला?

बता दें कि दुलारचंद यादव 30 अक्टूबर दिन गुरुवार की दोपहर को पटना जिले के मोकामा विधानसभा के टाल इलाके में प्रचार करने के लिए गए थे. वे घोसवारी में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे कि अचानक उनके काफिले पर हमला हो गया. हमले में दुलारचंद से मारपीट की गई और फिर गोली मार दी गई. पुलिस ने दुलारचंद यादव के पोते की शिकायत पर JDU प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 5 लोगों को नामजद किया है. आरोपियों में अनंत सिंह के साथ उनके दोनों भतीजे रणवीर सिंह, कर्मवीर और उनके करीबी छोटन सिंह और कंजय सिंह शामिल हैं.

First published on: Nov 01, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.