Diwali 2023: देशभर में आज यानी 12 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर नेता, अभिनेता तक सभी अपने अंदाज में दिवाली को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर एक महिला से दिये खरीदते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना की है, जहां वह दिवाली के मौके पर स्थानीय विक्रेताओं से दीये खरीदते नजर आ रहे हैं।
नित्यानंद राय ने पटना में खरीदे मिट्टी के दिये
दिवाली त्योहार के जश्न के बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा शेयर किए गए 34 सेकंड के वीडियो क्लिप में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय को दिवाली पर बिहार के पटना में स्थानीय विक्रेताओं से दीये खरीदते हुए दिखाया गया है। नित्यानंद राय स्थानीय विक्रेताओं से मिट्टी से बने दीये की खरीदारी करके ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना चाहते हैं।
VIDEO | Union minister @nityanandraibjp bought Diyas from local vendors in Patna earlier today on the occasion of Diwali. pic.twitter.com/MjiF4VKhSa
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2023
---विज्ञापन---
राय ने बिहारवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री ने बिहारवासियों को दिवाली महापर्व की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, ”मैं देश और बिहारवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, पीएम मोदी लगातार सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं और इस त्योहार को उनके बलिदान को समर्पित करते हैं।”
VIDEO | "I extend greetings to the people of the country and Bihar on the occasion of Diwali. PM Modi has been continuously celebrating Diwali with Army jawans and dedicates the festival to their sacrifice," says Union MoS @nityanandraibjp.#Diwali2023 pic.twitter.com/iYHXM4yZ9t
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2023
पुष्कर सिंह धामी ने भी लोगों से लोकल सामान को खरीदने का किया अनुरोध
नित्यानंद राय ही नहीं इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कुम्हार मंडी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने देहरादून में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीपक खरीदे। इसके साथ ही धामी ने सभी से लोकल प्रोडक्ट खरीदने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ेंः Diwali 2023: भारत-बांग्लादेश के जवानों में दिखा भाईचारा, दिवाली पर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के साथ मनाई दिवाली
इन सब के बीच प्रधानमंत्री आज दिवाली का पर्व मनाने के लिए भारतीय सेनाओं के बीच पहुंचे। पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेनाओं के बीच बड़े ही जोश के साथ दिवाली मनाई और सभी को शुभकामनाएं दी।