---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार में अपराध किया तो होगा एनकाउंटर’, डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, ‘चलेगा बुलडोजर, जब्त होगी संपत्ति’

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिन्हा ने कहा कि सरकार पूरी सजगता से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 14, 2025 12:38
Vijay Kumar Sinha bulldozer statement
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Pic Credit-News24)

Vijay Kumar Sinha bulldozer statement: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में बढ़ते अपराध पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब अपराधियों के खिलाफ केवल एनकाउंटर ही नहीं, बल्कि उनकी अवैध संपत्ति की जब्ती और बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को “जंगलराज और भ्रष्टाचार के युवराज” करार दिया। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता पारिवारिक राजनीति के प्रतीक हैं और बिहार को फिर से अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अपराध के खिलाफ सरकार पूरी सजगता के साथ कार्रवाई कर रही है, लेकिन विपक्ष के कुछ तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा, एनकाउंटर भी होगा और अपराधियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के पहुंचने से पहले ही मंच पर भिड़ गए RJD नेता, धक्का-मुक्की के बढ़ा विवाद

---विज्ञापन---

विजय सिन्हा ने विपक्ष पर नैतिकता छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, तब विपक्ष राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रम फैला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपराध के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर चल रही है और किसी भी हालत में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने आज शंकर नेत्रालय के शिलान्यास को बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए कोटि-कोटि बधाई दी। उनके इस बयान को आने वाले समय में बिहार की कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर बड़े बदलाव की दिशा में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः पटना में वकील की गोली मारकर हत्या, बिहार की राजधानी में बदमाशों का आतंक

First published on: Jul 14, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें