बिहार में चुनावी साल है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी की मां की गाली देने की घटना सामने आई है। इस बार बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष को आडे हाथों लिया है। सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि बिहार अपने आप में शर्मशार हो रहा है। लोकतंत्र की जननी बिहार बदनाम हो रहा है। राजद और कांग्रेस सत्ता में नहीं है मगर उनके गुंडे प्रधानमंत्री की मां को गाली दे रहे हैं। कहा कि जब यह सत्ता में नहीं है तब यह देश के प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं। जब यह सत्ता में आ जाएंगे तब सोचिए किस तरह का जंगल राज दिखाएंगे।
‘महागठबंधन के लोग बिहार को कंलकित कर रहे’
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब यह सत्ता में आ जाएंगे तो बिहार के मां बहन को गाली देने का काम करेंगे।
लोकतंत्र में इससे कुछ शर्मशार नहीं हो सकता है। कहा कि बिहार को कलंकित करने का काम महागठबंधन के लोग कर रहे हैं। कांग्रेस प्रधानमंत्री की मां का वीडियो वायरल करता है। तेजस्वी के सामने प्रधानमंत्री की मां को गाली दिया जाता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं विरोध करता हूं इस तरह से बिहार नहीं चल सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘मैट्रिक फेल फिर डॉक्टरेट की डिग्री कैसे मिली?’, प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर उठाए सवाल
लालू यादव और कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार और कांग्रेस पार्टी अभी सत्ता में नहीं है, तब भी लगातार तीसरी बार राजद और कांग्रेस के गुंडों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। यह लोकतंत्र पर कलंक है। कहा कि लालू परिवार को मैं चेतावनी देता है कि माफी मांगे। कांग्रेस पार्टी भी माफी मांगे।
चौधरी ने घेरते हुए कहा कि राजद अपराधी गुंडो को जोड़कर सरकार बनाते हैं। गुंडों और अपराधी के बल पर सरकार बनना चाहते हैं।अपराधी इनके कंट्रोल में नहीं है। राजद और कांग्रेस अगर माफी नहीं मांगती है तो वह चाहते हैं प्रधानमंत्री की मां को गाली देना। बिहार की जनता इसे देख रही है 2 महीने में चुनाव के परिणाम से जवाब देगी।
यह भी पढ़ें: बिहार की सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी उतारेंगे शंकराचार्य, बोले- ‘उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं