भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के बाद RJD नेता तेज प्रताप यादव ने भी सेना को बधाई दी है और देश के लिए जान देने की बात कही है। तेज प्रताप की यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा बुधवार सुबह पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद आई है। ताकि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लिया जा सके।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने पायलट के तौर पर अपनी ट्रेनिंग के आधार पर देश के लिए लड़ने की पेशकश की है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि वह देश की सेवा करते हुए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं। अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं, तेज प्रताप यादव, हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार हूं।
@TejYadav14 भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है. पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय..
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 8, 2025
---विज्ञापन---
जीतन राम मांझी की बहू ने तेज प्रताप पर कसा तंज
वहीं, तेज प्रताप के खिलाफ विरोधियों को मौका मिल गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तेज प्रताप के इस दावे को कठघरे में खड़ा कर दिया है। दीपा मांझी ने तेज प्रताप पर तंज भी कसा है।
क्या है पूरा मामला?
आरजेडी नेता ने लाइसेंस साझा करते हुए कहा कि आपकी जानकारी के लिए मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे देता हूं, तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा। जय हिंद। तेज प्रताप की यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद आई है।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद…#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया
आरजेडी नेता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पायलट लाइसेंस की तस्वीर पोस्ट करने के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया और अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
एक यूजर ने लिखा कि भाई, चाहे आप कितने भी बड़े मूर्ख क्यों न हों, आप नंबर वन देशभक्त हैं। आपके जोश और जज्बे को सलाम तेजू भैया। IAF से अनुरोध है कि वह इस्लामाबाद में ISI मुख्यालय पर एक आत्मघाती हमले के लिए तेजू भैया पर विचार करे। इससे उनकी सेना की कमर टूट जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘सेना ने मां बहनों के सिंदूर की लाज रखी’, बिहार में एक सुर में बोले गिरिराज और कृष्णा