---विज्ञापन---

बिहार

Bihar: सभी सरकारी महकमों का होगा साइबर ऑडिट, वेबसाइट में बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए शुरू हो रही कवायद

राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच बिहार सरकार ने सभी सरकारी विभागों और प्रतिष्ठानों की साइबर ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को नोडल एजेंसी बनाया गया है, जो सी-डैक और I4C जैसी संस्थाओं के सहयोग से यह प्रक्रिया शुरू करेगी। इसका उद्देश्य सरकारी वेबसाइटों, ऑनलाइन सेवाओं और लेन-देन की सुरक्षा जांचना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 23, 2025 22:34
Cyber Audit Bihar
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

राज्य में साइबर अपराध की तेजी से बढ़ती वारदातों को देखते हुए सरकारी महकमों या प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। इसके मद्देनजर राज्य स्तर पर साइबर सुरक्षा के लिए सरकार ने नोडल एजेंसी के तौर पर ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) को चिन्हित किया गया है। इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों या प्रतिष्ठानों की साइबर ऑडिट कराई जाएगी। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सरकारी महकमों की वेबसाइट, ऑनलाइन सेवाएं या लेनदेन समेत ऑनलाइन होने वाले तमाम कार्यों को साइबर से जुड़े सुरक्षा मानकों पर कसा जाएगा। जांच में जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां इन कमियों को जल्द दूरी की जाएगी।

साइबर ऑडिट की पूरी प्रक्रिया सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग), आई4सी (इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) समेत अन्य जांच एजेंसियों के सहयोग से की जाएगी। इसके लिए एक खास रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद समुचित तरीके से शुरुआत की जाएगी। इस क्रम में साइबर संबंधित तमाम प्रोटोकॉल या हाईजिन की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कहां क्या कमी है, इसकी पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और इससे संबंधित सभी कमियां दूर की जाएंगी।

---विज्ञापन---

क्यों पड़ी साइबर ऑडिट की जरूरत?

हाल में सूबे में साइबर वारदातों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सरकारी संस्थानों या महकमों की वेबसाइट पर भी हमले की कई घटनाएं हुई हैं। हाल में एम्स में साइबर अटैक के कारण पूरा सिस्टम बंद हो गया था। स्मार्ट सिटी, डॉयल 112, जल वितरण समेत कुछ अन्य लोक उपयोगी सुविधाओं से संबंधित वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। इन कारणों से साइबर ऑडिट की जरूरत पड़ी।

यह भी पढ़ें : जुलाई-अगस्त में किसानों को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल, होगा फायदा

---विज्ञापन---

साइबर ऑडिट की प्रक्रिया सभी विभागों और सरकारी प्रतिष्ठानों में शुरू की जाएगी। साइबर ऑडिट के लिए संपूर्ण व्यवस्था तैयार की जा रही है। वर्तमान में साइबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियां सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं। साइबर गिरोहों के कुछ बड़े नेक्सस भी सामने आए हैं। इन सभी की पहचान कर तेजी से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

First published on: Jul 23, 2025 10:34 PM

संबंधित खबरें