---विज्ञापन---

बिहार

पटना के आशीर्वाद पार्क में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, जांच में जुटी पुलिस, मौके से देसी कट्टा बरामद

Firing in Patna: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर के आशीर्वाद पार्क में शनिवार शाम अपराधियों ने हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना के समय पार्क में टहल रहे लोग गोली की आवाज सुनकर भागने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक कट्टा बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 13, 2025 00:04
Firing in Patna, Crime in Bihar।
पटना के आशीर्वाद पार्क में दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी।

बिहार की राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं  रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके की है, जहां एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एफ सेक्टर के आशीर्वाद पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्क में टहल रहे लोगों के बीच अचानक फायरिंग की आवाज गूंजने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्क में कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

लोडेड देसी कट्टा बरामद

बताया जा रहा है घटना शाम करीब सात बजे की है। उस समय कुछ लोग पार्क में टहल रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो बदमाश आए औक पार्क में स्कूटी खड़ी कर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर फायरिंग कर रहे बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन उनमें से एक का लोडेड देसी कट्टा घटनास्थल पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस संबंध में पटना पूर्वी क्षेत्र के एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फायरिंग करने वाले युवक 16 से 22 वर्ष की उम्र के हैं।

---विज्ञापन---

इलाके में दहशत का माहौल

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से कुछ बाइकों को भी जब्त किया है, जिनके जरिए अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग का मकसद क्या था। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। फुटेज की मदद से संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 13, 2025 12:02 AM

संबंधित खबरें