---विज्ञापन---

बिहार

कांग्रेस ने की बिहार फतेह की तैयारी, स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन, अजय माकन को दी जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस ने शनिवार को बिहार के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी की कमान अजय माकन को सौंपी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 26, 2025 20:33
Bihar News, Bihar Congress Party, Congress party, Bihar Screening Committee, Screening Committee, Bihar assembly elections, Bihar, बिहार समाचार, बिहार कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी, बिहार विधानसभा चुनाव, बिहार
बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को सौंपी गई है। अब यह कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये कमेटी ही उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें पार्टी का टिकट देगी।

इमरान प्रतागढ़ी समेत ये नेता भी शामिल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई लिस्ट में बिहार के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष अजय माकन को बनाया गया है। कमेटी में प्रणिति शिंदे, इमरान प्रतागढ़ी और कुणाल चौधरी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसके लिए पदेन सदस्य के रूप में भी 7 लोगों को शामिल किया गया है। जिनमें एआईसीसी बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार विधानसभा कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ. शकील अहमद खान, कांग्रेस विधान परिषद दल नेता डॉ. मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

Bihar News, Bihar Congress

कांग्रेस को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

कांग्रेस पार्टी को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसी वजह से बिहार राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। कांग्रेस हाईकमान को उम्मीद है कि स्क्रीनिंग कमेटी अच्छे उम्मीदवार को चयन करेगी। चुनावों में बेहतर रणनीति के तहत जनता के बीच जाएगी। जिससे जनता का विश्वास जीता जा सकेगा।

---विज्ञापन---

हाईकमान को देगी जानकारी

कांग्रेस हाईकमान की यह स्क्रीनिंग कमेटी विधान सभा क्षेत्र में लोगों से फीडबैक लेगी। कमेटी के सदस्य विस क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के बारे में सभी तरह से जानकारी हासिल करेगी। हर विधानसभा से करीब 5 से 6 उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी। इस लिस्ट को हाईकमान के पास भेजा जाएगा। उसके पार्टी की इलेक्शन कमेटी उम्मीदवारों का चयन करेगी।

First published on: Jul 26, 2025 08:27 PM

संबंधित खबरें