---विज्ञापन---

बिहार

‘आरक्षण की 50% की दीवार तोड़ी जाए, हम इन्हें पूरा करेंगे’, बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

Congress MP Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि उनके मिशन में कोई बदलाव नहीं आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूरा जोर जातीय राजनीति पर ही नजर आया। राहुल गांधी को गुरुवार को दरभंगा के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन ऐन मौके पर प्लान चेंज कर दिया गया और यह तय किया गया कि अब वे आंबेडकर हॉस्टल में छात्रों के बीच जाएंगे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 15, 2025 19:06
Rahul Gandhi Bihar visit 2025
राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर किया बड़ा दावा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान वे दरभंगा में प्रशासन की इजाजत के बिना छात्रावास पहुंचे और 12 मिनट तक छात्रों को मंच से संबोधित किया। इसके बाद पटना में 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ मूवी देखी। मूवी देखने के बाद शाम 5.30 बजे राहुल गांधी पटना से दिल्ली के रवाना हो गए। इसके पहले उन्होंने दरभंगा में कहा कि पीएम मोदी ने डरकर जातीय जनगणना करवाने का ऐलान किया है। लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी। संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा। आपके दबाव से पीएम ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया।

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा?

अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘मैंने वहां (कॉलेज के छात्रावास में) जाति जनगणना के बारे में बात की और यह भी कहा कि जो कानून है, निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण का, उस कानून को लागू किया जाना चाहिए। साथ ही, आरक्षण में 50% की दीवार तोड़ी जानी चाहिए। ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे।’

---विज्ञापन---

‘मेरे खिलाफ दर्ज मामले, मेरे लिए मेडल की तरह’

अपने खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ 30-32 मामले दर्ज हैं, ये सब मेडल हैं।’ दरअसल, जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे। वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया। NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम’ में शामिल होने पहुंचे राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई। इसे लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि CRPC की धारा 163 का उल्लंघन करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों से क्या बोले राहुल गांधी?

इससे पहले दरभंगा में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ’24 घंटे अत्याचार हो रहा है। आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। सही तरीके से जातीय जनगणना होनी चाहिए। 90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है। सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो, डॉक्टर में आपके कितने लोग…जीरो, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो, मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो तो जीरो। मनरेगा की लिस्ट देखो तो सारे के सारे लोग आपके हैं। मजदूरों की लिस्ट निकालो तो आपके लोगों से भरी पड़ी है। सारा का सारा धन और ठेकेदारी 8-10 प्रतिशत लोगों के हाथों में जाता है।

राहुल गांधी ने 3 मांग कीं

उन्होंने कहा, ‘आपको इधर-उधर की बात सुनाकर ध्यान भटका दिया जाता है। लेकिन आपको एक साथ खड़ा होना है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई, क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है। इसलिए दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक पाएगी।’ इस दौरान राहुल गांधी ने 3 मांगे भी कीं। उन्होंने कहा, ‘देश में सही से जातीय जनगणना हो। प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दलित, ओबीसी और आदिवासी को आरक्षण का लाभ मिले और दलितों एवं आदिवासियों को उनके हक का पैसा मिले।’

First published on: May 15, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें