---विज्ञापन---

बिहार

‘मैंने फाॅर्म नहीं भरा, वरना…’, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के जीवन का सबसे बड़ा पछतावा क्या?

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने न्यूज24 के शो चायवाला इंटरव्यू में कहा कि उन्हें जीवन में एक बड़ा पछतावा है। उनके स्कूली दोस्त जो उनके साथ दाएं-बाएं बैठते थे, वे आर्मी का फाॅर्म लाए थे उनके लिए। लेकिन मैंने वो फाॅर्म नहीं भरा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 21, 2025 08:39
kanyaiya kumar life regret
kanyaiya kumar life regret

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। कांग्रेस इस बार कन्हैया कुमार के चेहरे पर चुनाव मैदान में हैं। कन्हैया ‘रोजगार दो’ नामक पदयात्रा निकाल रहे हैं। जिसके जरिए वे युवाओं को साधने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच कन्हैया कुमार ने न्यूज24 के शो ‘चाय वाला इंटरव्यू’ में एक बयान दिया जो किया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैंने फाॅर्म नहीं भरा

शो में उनसे पूछा जाता है कि उन्हें जीवन में क्या कोई पछतावा है? इस पर कन्हैया कहते हैं कि उन्हें जीवन में एक पछतावा है जोकि वे कर नहीं पाए। स्कूल में मेरे दाएं और बाएं बैठने वाले दो दोस्त अभी हाल ही में इस साल आर्मी से रिटायर हुए हैं। दोनों मेरे खास दोस्त थे। दोनों दोस्तों ने जब आर्मी जाॅइन की तो वे एक फाॅर्म मेरे लिए भी लाए थे। मुझे लगता है कि वैसे भी जिदंगी निकल ही गई है। इस उम्र में अगर रिटायर हो जाते तो अच्छा था नौकरी करना।

---विज्ञापन---

कन्हैया ने आगे कहा कि मैंने फाॅर्म नहीं भरा। मेरे घर से कई लोग आर्मी में हैं। मुझे ऐसा लगा कि मेरी हाइट कम है, इसलिए मैं आर्मी में नहीं जा पाता। क्योंकि वो पोस्ट टेक्निकल थी, ऐसे में मेरा सेलेक्शन होना संभव नहीं था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘पागल हो क्या…’, पार्टी छोड़ने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

बिहार में पूरे दमखम से मैदान में कांग्रेस

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस खुद को चुस्त दुरुस्त करने में जुटी है। इसी क्रम में पार्टी कन्हैया कुमार के चेहरे को आगे रखकर चुनाव मैदान में उतरी है। पार्टी इस बार के चुनाव में सवर्णों और दलित वोटर्स को साधकर आगे बढ़ना चाहती है। पार्टी ने इस बार चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी कृष्णा अल्लावरू को दी है जोकि केरल कांग्रेस के युवा नेता है और राहुल गांधी के करीबी भी हैं।

ये भी पढ़ेंः बिहार में कांग्रेस के कृष्णा-कन्हैया ने बढ़ाई लालू यादव की मुश्किलें, समझें पूरा गणित

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 21, 2025 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें