---विज्ञापन---

बिहार

बिहार को क्राइममुक्त करने के लिए एसआईटी ने बनाया प्लान, 3 महीने में खत्म कर देंगे अपराध

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है, जिसके बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 24, 2025 10:12
Bihar CM Nitish Kumar (9)

पिछले कुछ समय से लगातार बिहार में गोलीबारी और हत्या की खबरें आ रही हैं। राज्य में कानूनी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कस रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। जिसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हाल ही में बिहार SFT द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई है।

SFT का मिशन

इस प्रेस रिलीज में SFT ने बताया कि बिहार में उग्रवाद के खिलाफ पिछले कुछ सालों में SIG अभियान दल और चीता के साथ सेंट्रल फोर्स के कॉर्डिनेशन से अपराधियों और उग्रवाद को काफी कंट्रोल किया गया है। इसकी वजह से ये लोग अब खड़गपुर एवं छक्कबरबंधा पहाड़ी क्षेत्र में सिमट गए हैं। इसके साथ ही SFT ने ये भी बताया कि अगले 3 महीने में बाकी बचे हुए उग्रवादियों को SFT और जिला पुलिस द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

सख्त कार्रवाई की योजना

इसके अलावा, SFT उग्रवादियों की गिरफ्तारी, रिजनल कमांडर और 15 लाख का ईनामी विवेक यादव की संदिग्ध मृत्यु, जमानत पर छूटे उग्रवादियों और इन्हें आर्थिक मदद देने वाले लोगों पर करीब से निगरानी रख रही है। इसके साथ ही, झारखंड राज्य के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में अंतर्राज्यीय सहयोग से उग्रवादियों के शरणस्थली, पुनर्गठन के प्रयासों और गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने की योजना चला रही है।

तैयार किया जाएगा डाटाबेस

इसके अलावा, संगठित अपराधियों पर ठोस और सख्त कार्रवाई के लिए STF में क्षेत्रवार कुल 15 SOG और क्राइम स्पेशलिस्ट से संबंधित कई सेल कार्यरत हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई आपराधिक घटनाओं का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके बाद आसूचना आधारित अभियान का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए सभी SOG सेल में टेक्नोलॉजी ब्रांच और HIT Team काम करेंगी। ये टीमें टॉप 10-20 लिस्ट में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

अपराधियों की गिरफ्तारी

STF ने बताया कि राज्य के बाहर जेल में बंदी रहकर या राज्य से भागकर अपराध करने वाले अपराधियों की मदद करने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखी गई है और उनकी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस पर आक्रमण के मामले अररिया और मुंगेर जैसे मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ हुई है।

यह भी पढ़ें: बिहार दिवस: पटना के गांधी मैदान से करें प्रदेश के प्रमुख स्थलों की सैर, मिलेगा 3D एक्सपीरियंस

हथियारों के अवैध धंधे पर रोक

इसके साथ ही हथियारों के अवैध धंधा करने वाले को और फर्जी दस्तावेजों पर व्यापार करने वालों पर खास निगरानी कर सफलता हासिल की गई। सरकार द्वारा गोली की बिक्री और खरीद पर अंकुश के लिए नीति को लागू किया जाएगा। इसके अलावा, STFDIU के कॉर्डिनेशन को बेहतर करने के लिए हर महीने बैठक की जा रही है। टेक सेल के द्वारा वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उन्नत तरीकों से निगरानी रख जिलों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ SOG के अभियान की सफलता को बढ़ाया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 24, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें