पटना में, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘INDI गठबंधन के नेता नवंबर में हार के लिए बहाने खोज रहे हैं। NDA आगे बढ़ रहा है और यह जीतने वाला गठबंधन है। INDI गठबंधन को पता है कि उनकी जीत संभव नहीं है… ‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी मूल रूप में होते, तो RJD न्यूनतम आंकड़े को भी पार नहीं कर पाती।’
बिहार को जानने में अरविंद केजरीवाल को लगेगा समय
अरविंद केजरीवाल के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि ‘बिहार को समझने में अभी उन्हें समय लगेगा। बिहार के बहुत से लोग उन्हें दिल्ली में ही खारिज कर चुके हैं। वे बिहार आ सकते हैं, लेकिन उन्हें यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि राज्य एक ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेगा जो सिर्फ अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राजनीतिक मंच का इस्तेमाल करता है।’
‘मेरे पिता समान हैं जीतन राम मांझी’
चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि ‘वे मेरे लिए पिता तुल्य हैं… भले ही वे कड़े शब्द कहें, मैं उन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा। अगर विपक्ष इसे गठबंधन में असहमति के रूप में दिखाना चाहता है, तो वे इसमें सफल नहीं होंगे।’
चिराग पासवान ने अपने बयानों से साफ किया कि उनके अनुसार बिहार की राजनीति में NDA की स्थिति मजबूत है। वहीं, उन्होंने INDI गठबंधन को कमजोर बताते हैं और उनकी रणनीति पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।
#WATCH | Patna | On INDIA bloc, Union Minister and LJP- Ramvilas National President, Chirag Paswan says, “The so-called leaders of INDI alliance are finding excuses for November. The way NDA is moving ahead and is a winning combination, INDI alliance knows their victory is not… pic.twitter.com/rKH8S287BV
— ANI (@ANI) July 3, 2025