---विज्ञापन---

बिहार

CM नीतश कुमार ने बिहार को दी पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात. ये मिलेंगी सुविधाएं

Bihar International Cricket Stadium: बिहार के खेल प्रेमियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को तोहफा दिया. सीएम ने नालंदा जिले के राजगीर में बने राज्य के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर लोकार्पण किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 5, 2025 20:15
Rajgir News, Bihar Elections, Bihar International Cricket Stadium, State Sports Academy, Bihar CM, Nitish Kumar, राजगीर न्यूज, बिहार चुनाव, बिहार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राज्य खेल अकादमी, बिहार सीएम, नीतीश कुमार
कार्यक्रम में भाग लेते सीएम नीतीश कुमार

Bihar International Cricket Stadium: बिहार के खेल प्रेमियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को तोहफा दिया है. सीएम ने नालंदा जिले के राजगीर में बने राज्य के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पवेलियन और क्रिकेट ग्राउंड का शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर लोकार्पण किया. उन्होंने स्टेडियम के पवेलियन भवन और मैदान का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से बिहार में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और राजगीर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल पर्यटन के नक्शे पर स्थापित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता

बिहार के राजगीर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 18 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है. जिसमें लगभग 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. पवेलियन भवन 5 मंजिला बनाया गया है. मैदान की 6 पिचें महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से और 7 पिचें मोकामा की काली मिट्टी से तैयार की गई हैं. बरसात के मौसम में पानी निकासी के लिए अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया गया है. स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए अलग बैठक व्यवस्था, वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष स्टैंड और मीडिया के लिए अलग गैलरी का निर्माण किया गया है. बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप निर्मित यह मैदान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह सक्षम है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- द‍िवाली से पहले ब‍िहार सरकार ने कर्मचार‍ियों को द‍िया तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम ने राज्य खेल अकादमी, राजगीर में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने 87 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र और 812 खिलाड़ियों के बीच लगभग 8 करोड़ रुपये की खेल सम्मान राशि वितरित की. मुख्यमंत्री ने पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयनित 10 खिलाड़ियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें 8 महिला और 2 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे. इसके अलावा, तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल सम्मान राशि के रूप में चेक प्रदान किए गए. शैलेश कुमार को 75 लाख रुपये, बॉबी कुमार को 35 लाख रुपये और गोल्डी कुमारी को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया. कार्यक्रम में स्टेडियम के निर्माण और राज्य में खेल संरचनाओं के विकास पर आधारित दो लघु फिल्मों को भी दिखाया गया.

---विज्ञापन---

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने का मिलेगा अवसर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के खिलाड़ियों को न केवल अवसर मिले बल्कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करें. राजगीर का यह नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब बिहार की खेल प्रतिभा, प्रगति और गौरव का प्रतीक बनकर सामने आया है. मुख्यमंत्री की इस सौगात के बाद अब बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को अपने ही राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कार्रवाई करें PM Modi, जन सुराज पार्टी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

First published on: Oct 05, 2025 08:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.