पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धमकी ई-मेल के जरिए आई थी, जिसके बाद कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस की विशेष टीम, डॉग स्क्वॉड और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) मौके पर मौजूद हैं। कोर्ट के बाहर की दुकानों को बंद करवा दिया गया है और बाहर से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट के अंदर से लोगों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है, जबकि जजों की गाड़ियों को एक-एक करके निकाला जा रहा है।
वकील और लोगों में डर का माहौल
धमकी मिलने के बाद कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। टाउन DSP दीक्षा ने कहा कि ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है और इसकी छानबीन की जा रही है। पटना सिविल कोर्ट में उस समय भारी भीड़ थी, जब यह धमकी मिली क्योंकि कोर्ट में कई वकील और जज उपस्थित थे। वकील भी इस घटना से डरे हुए हैं, खासकर पहलगाम हमले के बाद, जिससे हर कोई चिंता में है।
सुरक्षा जांच और सतर्कता
वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि पिछले एक घंटे से कोर्ट में हलचल बढ़ी हुई है और धमकी मिलने के बाद सब लोग डरे हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद इस प्रकार की धमकी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है, साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी चेकिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन इस धमकी को गंभीरता से ले रहा है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले 5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जो ई-मेल के जरिए आई थी। उस समय भी ATS और डॉग स्क्वॉड की टीम ने हाईकोर्ट की जांच की थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। वहीं 22 अप्रैल 2024 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इन घटनाओं के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।