---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में बीजेपी की बड़ी बैठक के सियासी मायने क्या है? इन मुद्दों पर होगी चर्चा

BJP Bihar strategy 2025: बिहार में आज चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में करीब पूरे प्रदेश के 1200 से अधिक छोटे-बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 2, 2025 11:24
Bihar BJP Meeting
बिहार बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Pic Credit-ANI)

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज पटना में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ऐसे में चुनाव से पहले होने जा रही यह बैठक रणनीति के लिहाज से काफी अहम हो सकती है। जानकारी के अनुसार बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा नेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयानों को लेकर भी पार्टी चिंतित है। ऐसे में बदजुबानी पर भी राजनाथ सिंह नेताओं को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दे सकते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बैठक को लेकर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रक्षा मंत्री की अगुवाई में होने वाली बैठक में चुनावी रणनीति पर ही फोकस होगा। इसके अलावा बैठक में निंदा और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि निंदा प्रस्ताव लालू यादव के खिलाफ लाया जाएगा क्योंकि उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था।

---विज्ञापन---

पिछड़ा और अति पिछड़ा पर जोर

मीटिंग में चुनाव को लेकर बीजेपी की आगामी रणनीति पर मंथन होगा। सूत्रों की मानें तो पार्टी की रणनीति पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को साधने की है। बता दें कि पार्टी ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वोटर्स को साधने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है। बिहार में दोनों ही वर्ग राजनीतिक रूप से काफी समृद्ध है। ऐसे में पार्टी की योजना पूरे प्रदेश को क्लस्टर में बांटकर चुनाव की रणनीति बनाने पर है। इसके लिए पूरे देश के ओबीसी और अति पिछड़ा नेताओं की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि केंद्र सरकार ने उनके लिए अब तक क्या किया है? ताकि विपक्ष के दुष्प्रचार की हवा निकाली जा सके।

ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा रहे चिराग पासवान! समझें इनसाइड स्टोरी

---विज्ञापन---

मोदी सरकार के कामकाज पर फोकस

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस चुनाव में महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव की रणनीति को लागू किया जाएगा। जिसमें पीएम मोदी की रैलियों के अलावा स्थानीय नेताओं और बाहरी नेताओं की टीम बनाई जाएगी। बीजेपी ने महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव में नेताओं की टोलियां बनाकर उन क्षेत्रों में सक्रिय किया था जिन्हें विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग कर दिया था। इसी का नतीजा था कि दोनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई।

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के काम काज पर ही पार्टी का ध्यान केंद्रित है। इसके लिए बीजेपी ने केंद्रीय योजनाओं की लाभार्थीं सूची भी तैयार करवाई है ताकि जनसंपर्क के दौरान उनसे संवाद कर बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की जा सके। पीएम मोदी के 11 साल के दौरान किए गए कामों को भी घर-घर जाकर बताने की योजना पार्टी ने बनाई है।

ये भी पढ़ेंः  Bihar Election 2025: सीएम फेस पर बढ़ी तेजस्वी यादव की चिंता, कांग्रेस की सियासी चाल या कुछ और… पढ़ें यह विश्लेषण

First published on: Jul 02, 2025 11:24 AM

संबंधित खबरें