---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव से पहले BJP का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 14 जिलों में होंगे यूथ सम्मेलन, गोपालगंज से आगाज

BJP big announcement for bihar youth: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी युवाओं को साधने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने जा रही है। पार्टी की रणनीति साफ़ है, युवाओं को अपने साथ जोड़ना और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को उनके बीच पहुंचाना।

Author Written By: Kumar Gaurav Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 12, 2025 17:20
bihar BJP

BJP big announcement for bihar youth: बीजेपी ने बिहार में युवाओं को आकर्षित करने के लिए खास अभियान छेड़ दिया है। पार्टी के युवा सम्मेलन का आयोजन राज्य के 14 जिलों में किया जा रहा है। शुरुआत गोपालगंज से हो चुकी है। इस अभियान में बीजेपी के युवा चेहरे – तेजस्वी सूर्या, अनुराग ठाकुर, प्रमोद सावंत और बासुरी स्वराज जैसे नेता युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। युवाओं से जुड़ाव बढ़ाने के लिए बीजेपी “ नमो युवा रन “ और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राज्यभर में रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगी। पार्टी का मकसद है कि पहली और दूसरी बार वोट डालने वाली युवा पीढ़ी को सीधे एनडीए के साथ जोड़ा जाए।

युवा सम्मेलन में भाजपा के 9 लक्ष्य

  • 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार का लक्ष्य पूरा।
  • अब 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का संकल्प।
  • उद्यमियों और स्वरोजगार करने वालों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज।
  • IIT की संख्या 16 से बढ़कर 23, IIM 13 से बढ़कर 21, विश्वविद्यालय 760 से बढ़कर 1,334।
  • PMKVY के तहत अब तक 1.63 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण।
  • AIIMS की संख्या 7 से बढ़कर 23 और मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 2,045।
  • PM मुद्रा योजना की ऋण सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना।
  • स्टार्टअप इंडिया से 1.6 लाख से अधिक स्टार्टअप को समर्थन और 17.6 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन।
  • खेलो इंडिया अभियान के तहत 1,048 खेल केंद्र और 3,000 एथलीटों को आर्थिक सहायता।

युवा सम्मेलन में इन उपलब्धियों के जरिए बीजेपी युवाओं को यह संदेश देना चाहती है कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और खेल – हर क्षेत्र में उनके भविष्य की मजबूत नींव रखी जा रही है। इस बीच बीजेपी के युवा नेताओं की फौज अब बिहार में उतर चुकी है और राहुल तेजस्वी की युवा जोड़ी पर हमले कर रही है ।

पार्टी के तेज और युवा चेहरे पहुंचेंगे बिहार

बीजेपी अपने युवा रणनीति को अमली जामा पहनाने लगी है । बिहार में युवा कार्यक्रम में आने वाले दिनों में लगातार पार्टी के तेज और युवा चेहरे जिनमे सांसद , मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल है । सभी युवा नेता कार्यक्रम को अलग अलग जिलो में संबोधित करने के लिए बिहार पहुंचेंगे । इस बीच पीएम मोदी भी 15 सितंबर को बिहार पहुंच कर बड़ी बड़ी सौगात देंगे। वो पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे। 36,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास–उद्घाटन करेंगे। भागलपुर में 25,000 करोड़ का थर्मल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे । पीएम जोगबनी–दानापुर वंदे भारत समेत कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे । अब धीरे धीरे बिहार पर नेताओं के दौरे से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है ।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 12, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.