---विज्ञापन---

बिहार

‘इन्हें शर्म नहीं आती…’, बाबा साहेब के अपमान वाले आरोप पर बोले तेजस्वी यादव, बीजेपी ने लगाया था आरोप

बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है और एक वीडियो भी शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने इन आरोपों पर कहा कि 78 साल की उम्र और खराब सेहत के बावजूद लालू जी जनता से मिलते हैं और भाजपा झूठ फैला रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 14, 2025 17:28
Lalu Prasad yadav
बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव पर लगाया बाबा साहेब का अपमान का आरोप, तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है (फोटो सोर्स-PTI & BJP4india/X)

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया गया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से एक वीडियो भी साझा किया गया, जो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके का बताया जा रहा है। बीजेपी के इस आरोप पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

बीजेपी ने लगाया आरोप

बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया था कि लालू प्रसाद यादव दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, लेकिन उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है। उनके जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया और न ही छूना तक जरूरी समझा। इन्हें दलित समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते। जिस बाबा साहेब ने वंचितों को संविधान के जरिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना… यह सिर्फ अपमान नहीं, एक मानसिकता का पर्दाफाश है।

---विज्ञापन---

वीडियो में दिखे लालू प्रसाद यादव

इसके साथ ही एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें लालू प्रसाद यादव एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं। इसी बीच एक शख्स उनके पास पहुंचता है, जिसके हाथ में बाबा साहेब की फोटो है। वह बाबा साहेब की फोटो लेकर लालू प्रसाद यादव के साथ एक फोटो खिंचवाता है और फिर हाथ जोड़कर वहां से निकल जाता है।

क्या बोले तेजस्वी यादव?

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू जी अब 78 साल के हो चुके हैं और वे दिन में 10 घंटे तक लोगों से मिलते हैं। भाजपा को उनसे सीखना चाहिए कि इस उम्र में भी लालू जी लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, फिर भी इन लोगों को शर्म नहीं आती। भाजपा को बेवजह आरोप नहीं लगाने चाहिए।


बता दें कि 11 जून को लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था और वे अब 78 साल के हो चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर कई कार्यकर्ता और समर्थक उनसे मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उ

First published on: Jun 14, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें