---विज्ञापन---

रंग लाई बिहार सरकार की कोशिश; प्रदेश को मिला FICCI का ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’, जानें क्यों?

Bihar Won 'India Sports Award 2024': बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने 'इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024' को ग्रहण किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 1, 2024 17:20
Share :
Bihar Won 'India Sports Award 2024'

Bihar Won ‘India Sports Award 2024’: देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए बिहार ने इस साल फिक्की (FICCI) द्वारा दिया जाने वाले देश के प्रतिष्ठित ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ अपने नाम कर लिया है। फिक्की की तरफ से दिए जाने वाला यह अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक है। इसके लिए दिल्ली में स्थित फिक्की के कमीशन हॉल में भव्य समारोह आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’ को ग्रहण किया।

बिहार को मिला FICCI से अवॉर्ड

देश की फेमस और हाई स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की तरफ से ‘इमर्जिंग स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स’ की कैटेगिरी के तहत यह पुरस्कार राज्य के खेल प्राधिकरण को उनके काम के आधर पर दिया जाता है। यह अवॉर्ड ‘फिक्की टर्फ 2024: 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन’ का भी हिस्सा है। बिहार को यह अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में लगातार बढ़ती भागीदारी, उत्कृष्ट प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बेहतर और सफल आयोजन को देखते हुए दिया गया है।

---विज्ञापन---

निर्णायक मंडल के सदस्य

खेल और खेल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के निर्णायक मंडल द्वारा इस सम्मान के लिए व्यक्ति और राज्य को चुना जाता है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रो कबड्डी लीग के सह संस्थापक चारु शर्मा हैं। अन्य प्रतिष्ठित लोगों में प्रसिद्ध खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली,जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पी के एस सागर ,मानव रचना समूह के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महाप्रबंधक अमृत माथुर , एसएआई के कार्यकारी निदेशक मंजूश्री दयानंद, ड्रीम 11 के कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल के अध्यक्ष दीपक जैकब, खेल पत्रकार एंकर सोनाली चंदर चारु शर्मा हैं।

जूरी के सदस्य

वहीं जूरी की अध्यक्ष – सह संस्थापक पीकेएलविजय लोकपल्ली, खेल पत्रकार पी के एस वी सागर, अध्यक्ष जीएमआर स्पोर्ट्स डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष मानव रचना समूह अमृत माथुर, पूर्व महाप्रबंधक भारतीय क्रिकेट टीम मंजू दयानंद, कार्यकारी निदेशक एसएआईदीपक जैकब अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामले समूह जनरल काउंसल, ड्रीम 11 सोनाली चंदर – खेल एंकर पत्रकार शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 01, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें