---विज्ञापन---

बिहार

बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव

बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 20 मार्च को होगा।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 19, 2025 15:13
National Conclave in bihar
National Conclave in bihar

बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन 20 मार्च को सुबह 10 बजे होगा। इस कॉन्क्लेव में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और मंथन करेंगे।

दोपहर 12 बजे से कीनोट स्पीकर मेजर जनरल एसएन मुखर्जी (Ex Vice-Chancellor, LNIPE, Gwalior) इमर्जिंग कोर्सेज इन फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंसेज इन ए स्पेसिफिक रेफरेंस टू BSUR पर चर्चा करेंगे। वहीं टेक्निकल सेशन 1 में डॉ. ललित शर्मा (Professor, Indira Gandhi Institute of Physical Education and Sports Sciences, Delhi University), डॉ. विक्रम सिंह (Professor, BHU) आदि हिस्सा लेंगे।

---विज्ञापन---

21 मार्च को टेक्निकल सेशन-6 को रोशन कुमार (Head of Operations, SPAAB, Patna) संबोधित करेंगे, जिसमें वह मीटिंग्स कंटेंपरेरी डिमांड्स इन स्पोर्ट्स साइंसेज, बिल्डिंग ए स्ट्रांग परफॉर्मेंस एनालिसिस इकोसिस्टम थ्रू इंटीग्रेशन ऑफ एलाइड स्पोर्ट्स साइंस डिसिप्लिन्स पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम सवा 4 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

बिहार खेल विश्वविद्यालय को AIU की सदस्यता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के आवेदन पर AIU की सदस्यता प्रदान करने के लिए विचार किया है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 19, 2025 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें