---विज्ञापन---

Bihar: 6808 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान, इन खेलों में मिलेंगी सुविधाएं

Sports Grounds Will Be Built In 6808 Panchayats Of Bihar: मनरेगा से खेल मैदानों का निर्माण होगा। मार्च, 2025 तक खेल मैदान का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 12, 2024 18:20
Share :
Sports Grounds Will Be Built In 6808 Panchayats Of Bihar
Sports Grounds Will Be Built In 6808 Panchayats Of Bihar

Sports Grounds Will Be Built In 6808 Panchayats Of Bihar: बिहार की 6808 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का कंस्ट्रक्शन वर्क जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसको लेकर 652 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी गई है।

इसके साथ इन पंचायतों में कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कराने की ग्रामीण विकास विभाग की तैयारी है। इसकी तिथि तय करने को लेकर विभागीय पदाधिकरी मंथन कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

मनरेगा से इन खेल मैदानों का कंस्ट्रक्शन होगा। मार्च, 2025 तक खेल मैदान का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। राज्य की हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक खेल का मैदान अनिवार्य रूप से हो, इसी फोकस से इस पर काम चल रहा है। 6828 खेल मैदान के लिए जमीन को मार्क कर लिया गया है।

इनमें 6808 के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। वहीं, बाकी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन की तलाश जिला और प्रखंड के लेवल पर की जा रही है, ताकि राज्य की सभी साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा सके।

---विज्ञापन---

जिलों को निर्देश दिया गया है कि निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर जो भी सामग्री की जरूरत रहेगी, उसकी तैयारी पहले से कर लें, ताकि विभाग की ओर से आदेश जारी करने के बाद तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।

हर मैदान में मिलेगी सुविधा

हर खेल मैदान में चार सुविधाएं अनिवार्य रूप से रहेंगी। इनमें बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और दौड़ ट्रैक के अलावा जमीन की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग खेल की सुविधाएं मैदान में विकसित की जाएंगी। हर एक मैदान के निर्माण पर 10 लाख रुपये तक खर्च किए जाएंगे। इसके लिए 3 तरह के मानक रखे गए हैं।

एक में चार एकड़, दूसरे में एक से तीन एकड़ और तीसरा है एक एकड़ का है। एक एकड़ जमीन वाले मैदान में कम जगह में खेलने वाले खेल, जैसे बैडमिंटन, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, छोटे रनिंग ट्रैक आदि बनाए जाएंगे। दौड़ने वाले ट्रैक की चौड़ाई 8 फीट तक होगी। पूरी जगह होने पर फुटबॉल खेलने के लिए मैदान भी बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-  Bihar के राजगीर में बनेगा डायनासोर पार्क, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 12, 2024 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें