Bihar shooting incident revealed: बिहार में बीते सोमवार को छठ के मौके पर एक सनकी युवक ने लखीसराय में एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मार दी थी, जिनमें दो सगे भाइयों के बाद अब युवती की भी मौत हो चुकी है जबकि चार लोगों को पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में एक सनकी युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतकों की पहचान चंदन कुमार, राजनंदन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें- बिहार में Chhath की खुशियां मातम में बदलीं, सनकी आशिक ने परिवार के 6 लोगों को मारी गोली
छठ घाट से लौट रहा था परिवार
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान चंदन कुमार, राजनंदन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में की गई है। यह घटना, कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में सोमवार सुबह की है। पीड़ित छठ घाट पर पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक, पंकज कुमार ने कहा कि यह घटना पंजाबी मोहल्ले में हुई, जब एक परिवार के छह से सात सदस्य छठ घाट से लौट रहे थे, तभी परिवार के पड़ोसी आशीष चौधरी ने उन पर गोलियां चला दीं।
एक तरफा मोहब्बत का खूनी अंजाम
एसपी पंकज कुमार का कहना है कि आशीष चौधरी पीड़ित परिवार की एक लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस गोलीकांड में परिवार के चार अन्य सदस्य लवली कुमारी, प्रीति कुमारी, दुर्गा कुमारी और शशि भूषण कुमार घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की है।
सियासत भी गरमाई
इस बीच, सोमवार को भाजपा ने गोलीबारी की घटना को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड)-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन पर निशाना साधा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने बिहार में ‘जंगल राज’ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
Nitish Raj is now Jungle Raj & Mafia Raj
Sand mafia kills cop on duty in Bihar
Earlier Gau-Pashu taskar mafia killed another cop in SamastipurFree run for sharab,sand, gau taskar mafia under Nitish – RJD govt
Lathis for anganwadi workers pic.twitter.com/MtGfa3Nr9h
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 14, 2023
उन्होंने कहा कि लखीसराय में, छठ घाट से लौट रहे एक परिवार को गोली मार दी गई और जब से राजद नीतीश कुमार के साथ सत्ता में आई है, अपराधियों का होंसला बुलंद है।