अमित कुमार अन्नू, सहरसा
JDU Leader Attempt To Burn Police Officers: बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जदयू नेता ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया। पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जलाने का प्रयास किया। यहीं नहीं एक महिला से बदतमीजी, गाली गालौज करते हुए हाथापाई भी की। पीड़ित पुलिस कर्मियों की शिकायर लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी जदयू नेता को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना देररात की है। सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष सदर सहरसा का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने आरोपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Road Accidents पर डराने वाली केंद्र सरकार की रिपोर्ट! पिछले साल गुजरात में मारे गए 7618 लोग
<
#WatchVideo #jdu नेता की गुंडागर्दी, पुलिस अफसरों पर पेट्रोल छिड़का, आग लगाने का प्रयास किया@bihar_police pic.twitter.com/lB8XOhFKni
— sumit kumar (@eyeamsumit) November 3, 2023
>
मारपीट के आरोपियों को पकड़ने गई थी टीम
थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओवेश करनी उर्फ चुन्ना जदयू का जिला कार्यकारिणी समिति का सदस्य है। सहरसा सदर थाने के पुलिस ऑफिसर बाइक से गश्त कर रहे थे। चैकिंग के दौरान कुछ लड़के पुलिस अफसरों से बहस करने लगे। इस दौरान बस्ती को लोग भी वहां आ गए। वे पुलिस को देखकर भड़क गए। उन्होंने पुलिस वालों के साथ मारपीट और गाली गलौज की। मामले में केस दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने जब पुलिस टीम बस्ती में गए तो मुखबिर से सूचना मिली कि जदयू नेता चुन्ना के घर कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए जदयू नेता के घर गई, लेकिन विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! ट्रेन की टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट आया सामने, छूट से खास कनेक्शन
पुलिस टीम ने मौके से निकलकर जान बचाई
थानाध्यक्ष के अनुसार, जैसे ही पुलिस टीम चुन्ना के घर पहुंची और बदमाशों के बारे में पूछताछ की तो ओवेश करनी उर्फ चुन्ना तैश में आ गया। उसने गाली गलौज करते हुए नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल मंगवाया और पुलिस अफसरों पर छिड़क दिया। उसने आग लगाने की भी कोशिश की। उसने टीम के साथ आई महिला अफसर से भी हाथापाई की। पुलिस टीम ने किसी तरह मौके से निकल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत लेकर जांच पड़ताल की और आरोपी ओवेश को तलब किया। जब वह नहीं आया तो उसे उसके घर जाकर गिरफ्तार कर लिया गया।