---विज्ञापन---

पीने के लिए पानी मांगा, कनपटी पर पिस्तौल तानी और लूट ले गए 5 लाख कैश…CCTV में कैद वारदात

ihar Robbery In Finance Company: पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 20, 2023 12:53
Share :

Bihar Robbery In Finance Company: बिहार के वैशाली से हथियार के बल पर लूटपाट का एक मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हथियार के बल लाखों रुपए लूट ले गए। लूटपाट की सारी वारदात कंपनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, घटनास्थल का मुयाना कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पानी पीकर दिया वारदात को अंजाम

ये घटना वैशाली के दुपुर थाना क्षेत्र के शांति मार्केट की है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि आज सुबह उन्होंने ऑफिस जल्दी खोला। तभी ऑफिस के लिए पानी सप्लाई करने वाला आया। पानी वाले के साथ ही तीनों बदमाश भी कंपनी के अंदर आ गए। उन तीनों में से एक ने कंपनी के कर्मचारियों से पीने के लिए पानी मांगा। कंपनी के कर्मचारी ने युवक को पानी दिया। पानी पीने के बाद तीनों बदमाशों ने अपने हथियार निकलने शुरू कर दिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Watch Video: लालू यादव दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाते दिखे, लग्जरी रथ में कर रहे थे सवारी

CCTV कैमरे में कैद वारदात 

बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को हथियार के बल ऑफिस से बाहर निकाला और ऑफिस में रखे 5 लाख रुपए लूटरप मौके से फरार हो गए। पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच की। लूट की सारी वारदात कंपनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस CCTV फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 20, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें