Bihar Purnia Airport Latest Update: बिहार की नीतीश कुमार सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार जरुरी और उचित कदम उठा रही है। इसी के तहत राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस कड़ी में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, जिस पर अभी तक एयर सर्विस शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, विभाग द्वारा एयरपोर्ट से हवाई सेवा को जल्द शुरू करने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके लिए पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव के तहत एप्रन, Taxiways , GSE और रोड के लिए नया टेंडर जारी किया गया है।
कई कामों के लिए टेंडर जारी
पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव इन कामों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित खर्च आएगा। सरकार द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए सिर्फ 4 महीना समय दिया गया है। इस टेंडर के लिए बोली जमा करने अंतिम तिथि 9 फरवरी है। वहीं 11 फरवरी को बोली खोली जाएगी। बता दें कि इससे पहले इस एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी हुआ था। लेकिन टेक्नीकल परेशानी की वजह से इसका री-टेंडर जारी किया गया। एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग की निर्माण पर 44 करोड़ की लागत से होगा। इसके लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर तंज; बोले- साढ़े तीन लोग चला रहे बिहार की सरकार, ‘डीके बॉस’ है सुपर सीएम
मैन रोड से जुड़ेगा पूर्णिया एयरपोर्ट
इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट को मैन रोड से जोड़ने के लिए 4 लेन की सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। ये सड़क गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक जाएंगी। इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड 17 जनवरी को खोली जाएगी। डीएम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को विभाग से पहले चरण की टेंडर पूरी कर तुरंत सिलेक्टेड एजेंसी के साथ शुरू कराने का निर्देश दिया है।