---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में 4 सीटों वाले मुकेश सहनी मांग रहे हैं 60 सीटें, बोले-‘150 सीटों पर हूं मजबूत’, समझें पूरी गणित

बिहार में विधानसभा चुनाव से कई महीने पहले मुकेश सहनी ने 60 सीटों की डिमांड तेजस्वी यादव से की है। उनके बयान के बाद बिहार में सियासत गरमाई हुई है। आइये एक्सपर्ट से जानते हैं उनकी डिमांड के क्या मायने है?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 12, 2025 14:28
Bihar Politics
Tejashwi Yadav and Mukesh Sahni

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। महागठबंधन में इस बार तीनों दल अलग-अलग राह पर है। कांग्रेस एक ओर रोजगार पद यात्रा निकाल रही है। वहीं आरजेडी युवा चौपाल लगा रही है। तो विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुकेश सहनी ने ये ऐलान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद किया है। सहनी के इस ऐलान ने तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है।

बैठक के बाद सहनी ने कहा कि पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है। पार्टी के साथ 8-10 प्रतिशत वोट है। बिहार में 150 सीटों पर हमारी भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कहा कि हम इस बार 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं शेष सीटों पर हमारे सहयोगी मैदान में होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो डिप्टी सीएम भी होगा। ऐसे में आइये पाॅलिटिकल एक्सपर्ट से समझते हैं मुकेश सहनी के इस ऐलान के पीछे के मायने।

---विज्ञापन---

क्या आरजेडी 100 से भी कम सीटों पर चुनाव लडे़गी?

मुकेश सहनी की इस घोषणा का महागठबंधन की सियासी सेहत पर क्या असर होगा? इसको लेकर न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ सिन्हा ने कहा कि अभी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। ये मुकेश सहनी की व्यक्तिगत डिमांड है। बिहार में विधानसभा की 242 सीटें हैं। अगर आरजेडी उनको 60 सीटें देती है तो फिर कांग्रेस भी 70 से अधिक सीटों की डिमांड करेगी। इसके बाद वामदल भी अपने लिए 40 सीटें मांग रहे हैं। तो क्या आरजेडी 100 से भी कम सीटों पर चुनाव लडे़गी?

ये भी पढ़ेंः बिहार में कन्हैया कुमार की पदयात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा? जानें पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय

---विज्ञापन---

मुकेश सहनी की प्रेशर पाॅलिटिक्स

अमिताभ सिन्हा ने कहा कि ऐसा कभी संभव नहीं होगा। चुनाव से पहले सहनी ऐसे बयान देकर दबाव की राजनीति कर रहे हैं। वे आरजेडी पर प्रेशर बनाना चाह रहे हैं कि ताकि उन्हें गठबंधन में कम से कम 20 सीटें लड़ने के लिए मिल सके। मुकेश सहनी की स्वयं की मंशा अब जाहिर हुई है। ऐसा करके वे चुनाव से पहले ही आरजेडी के साथ सीटों को लेकर बार्गेनिंग करना चाह रहे हैं ताकि चुनाव के समय सिर-फुटव्वल वाली स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा करेंगे। अभी केवल हवा-हवाई बाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार जरूरी नहीं है कि कांग्रेस भी 70 सीटों पर चुनाव लड़े।

मुकेश सहनी में कितना दम?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मुकेश सहनी ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था। बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें सहनी की पार्टी को दी थी। मुकेश सहनी का खगड़िया, मधुबनी और मुज़फ़्फ़रपुर जिलों में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। सहनी के अनुसार उनको 21 जातियों और उपजातियों का समर्थन है। इसमें बिंड, बेलदार, चाईये, तियार, खुलवत, सुराहिया, गोढी, वनपार और केवट समेत कई जातियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः जदयू MLA का सिंगर के साथ वीडियो वायरल, बोले- ‘हम सबको चुम्मा लेते हैं’

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 12, 2025 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें