Bihar Politics: (सौरभ कुमार, पटना) बिहार में सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा है। सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जैसे आदमखोर होता है न, वैसे ही BJP आरक्षणखोर और आरक्षण चोर है। 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अति पिछड़ा वर्गों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓 फीसदी आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की 9वीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फंसा दिया।
यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi ने शेयर की रायबरेली टूर की इनसाइड स्टोरी, यूटयूब पर देखें वीडियो
हमारे द्वारा बिहार में की गई 𝟑𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 𝟔𝟓 फीसदी आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔 फीसदी आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है। इससे इन वर्गों के 𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। हम सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सबक सिखाना है। तेजस्वी के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा है कि इसी कार्यकाल में आपने बिहार के स्टूडेंट्स के लिए कुछ नहीं किया, अब गर्व कर रहे हैं।
तेजस्वी का बीजेपी पर हमला pic.twitter.com/AvXmkkjNVF
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) February 26, 2025
यूजर्स ने उठाए दावों पर सवाल
एक यूजर ने आरक्षण पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि आप 100 फीसदी नौकरियां योग्यता के बलबूते पर ले आओ, कौन रोक रहा है? बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार की सियासत पूरी तरह गर्माई हुई है। एक दिन पहले पीएम मोदी ने भागलपुर में रैली करके विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। अब चुनाव से पहले तेजस्वी यादव भी लगातार दौरे करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मकसद एनडीए को रोक प्रदेश में आरजेडी की सरकार बनाना है। इसलिए वे एनडीए पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।